Banda News: सरकारी विद्यालय की 10 कुंटल किताबें हुई बरामद, दो के खिलाफ मामला दर्ज
Banda News: पुलिस ने मौके से कबाड़ी सद्दाम पुत्र इमाम अली को गिरफ्तार कर बबेरू कोतवाली में कड़ी पूछताछ की। पूछताछ के दौरान बताया कि नोडल संकुल प्रभारी हरदौली के द्वारा किताबों बिक्री की गई है, और इन किताबों को कानपुर बेचने के लिए जा रहे थे।;
Banda government school ten quintals books recovered
Banda News: बांदा जनपद के बबेरू कोतवाली पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर सरकारी विद्यालय की किताबें लगभग 10 कुंटल कबाड़ी की दुकान से बरामद किया है वहीं दो के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
मामला बबेरू कस्बे के तिंदवारी रोड पेट्रोल पंप के पास का है। जहां पर बबेरू कोतवाली पुलिस को मुखबिर की खास सूचना पर बीते रविवार की रात्रि करीब 9 बजे कबाड़ की दुकान से लगभग 10 कुंटल किताबो की संख्या 5519 सरकारी विद्यालय के छात्रों की पढ़ने वाली किताबें बरामद किया है, जो छात्रों को निशुल्क दी जा रही थी।
आरोपी सद्दाम गिरफ्तार
पुलिस ने मौके से कबाड़ी सद्दाम पुत्र इमाम अली को गिरफ्तार कर बबेरू कोतवाली में कड़ी पूछताछ की। पूछताछ के दौरान बताया कि नोडल संकुल प्रभारी हरदौली के द्वारा किताबों बिक्री की गई है, और इन किताबों को कानपुर बेचने के लिए जा रहे थे।
इन धाराओं दर्ज किया गया मुकदमा
बबेरू कोतवाली पुलिस के द्वारा जांच पड़ताल करने के बाद अभियुक्त सद्दाम पुत्र इमाम अली उम्र 25 वर्ष, एवं नोडल संकुल प्रभारी हरदौली विवेक कुमार के खिलाफ मुकदमा 403, 409, 411,413 आईपीसी के तहत दर्ज करके आगे की कार्यवाही पुलिस के द्वारा की जा रही है।
वहीं लोगों का मानना है कि इसमें शिक्षा विभाग के अधिकारी भी संलिप्त होंगे, जिसमें पुलिस को जांच कर उनके खिलाफ भी कार्यवाही किया जाना चाहिए। इस मामले को लेकर बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रिंसी मौर्य ने जानकारी देते हुए बताया की किताबें पुलिस के द्वारा पकड़ी गई हैं, जिसमें जिनका भी नाम आ रहा है उनसे आख्या मांगी गई है। जो इसमें दोषी होगा उनके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।