Banda News: मंडलीय बाल विज्ञान प्रदर्शनी में माडलों ने पेश किए विविध आयाम, DIOS और प्रिंसिपल ने किया श्रीगणेश

Banda News: मुख्य अतिथि जिला विद्यालय निरीक्षक सिंह ने मंडल स्तरीय बाल वैज्ञानिक प्रदर्शनी के प्रतिभागी छात्र-छात्राओं के माडलों का सम्यक अवलोकन करते हुए प्रतिभागियों को माडल देखे।

Report :  Om Tiwari
Update:2024-11-19 22:40 IST

Banda News

Banda News: चित्रकूटधाम मंडल की तीन दिवसीय बाल विज्ञान प्रदर्शनी बांदा के आर्यकन्या इंटर कालेज में आयोजित हुई। दूसरे दिन मंगलवार को प्रदर्शनी का शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि जिला विद्यालय निरीक्षक विजयपाल सिंह और आर्यकन्या इंटर कालेज प्रधानाचार्या पूनम गुप्ता ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन से किया। मां सरस्वती को माल्यार्पण कर नमन किया।

माडल निर्माण में सामाजिक उपयोगिता और वैज्ञानिक दृष्टिकोण की ओर खींचा ध्यान

मुख्य अतिथि जिला विद्यालय निरीक्षक सिंह ने मंडल स्तरीय बाल वैज्ञानिक प्रदर्शनी के प्रतिभागी छात्र-छात्राओं के माडलों का सम्यक अवलोकन करते हुए प्रतिभागियों को माडल देखे। माडल निर्माण में सामाजिक उपयोगिता एवं वैज्ञानिक दृष्टिकोण की ओर ध्यान खींचा। बांदा, चित्रकूट, महोबा तथा हमीरपुर जिलों से चयनित छात्र-छात्राओं के विज्ञान केंद्रित विविध आयाम समेटे माडल सराहे गए।

निर्णायक मंडल ने बारीकी से जांचे सभी माडल, कल होगी परिणाम की घोषणा

निर्णायक मंडल में शामिल जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान प्रवक्ता डा. अरुण कुमार, पं. जेएन कालेज प्रवक्ता डा. श्रीनारायण त्रिपाठी, डा. सलमान करीम और डा. मुक्ता सिंह, राजकीय पालिटेक्निक प्रवक्ता डा.प्राची और निकिता बनर्जी ने पेश माडलों का बारीकी से जायजा लिया। परिणाम की घोषणा बुधवार को होगी। आयोजन में आर्यकन्या की अध्यापिका कु. सोनम गुप्ता, कु. प्रियंका सिंह तथा कु. दीपिका गुप्ता का सहयोग उल्लेखनीय रहा।

Tags:    

Similar News