Barabanki News: बाहुबली मुख्तार अंसारी फर्जी एम्बुलेंस मामला, शुरू हुआ ट्रायल
Barabanki News: मामले में कोर्ट ने वादी मुकदमा को गवाही के लिए 11 जुलाई को तलब किया। बाराबंकी की एमपी-एमएलए, एसीजेएम 19 कोर्ट आरोप फ्रेम कर चुकी है।;
Barabanki News: बाहुबली मुख्तार अंसारी फर्जी एम्बुलेंस मामले में आरोप तय होने के बाद मंगलवार को इस मामले में ट्रायल शरू हुआ। मामले में कोर्ट ने वादी मुकदमा को गवाही के लिए 11 जुलाई को तलब किया। बाराबंकी की एमपी-एमएलए, एसीजेएम 19 कोर्ट आरोप फ्रेम कर चुकी है।
अदालत ने मुख्तार अंसारी और उसके 12 गुर्गों पर आरोप तय किए हैं। बीते 22 जून को हुई पेशी में आरोप तय किए गए थे।