Barabanki News: शौच के लिए गई महिला के साथ छेड़छाड़, पीड़िता ने एसपी से लगाई न्याय की गुहार
Barabanki News: परेशान महिला ने बाराबंकी के पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह सहित महिला आयोग और मुख्यमंत्री पोर्टल पर पूरे मामले की शिकायत करते हुए न्याय की गुहार लगाई है।;
Barabanki News: उत्तर प्रदेश में महिला सुरक्षा को लेकर के प्रदेश की योगी सरकार लगातार यह दावा कर रही है कि महिलाओं की सुरक्षा के लिए प्रदेश सरकार और पुलिस प्रशासन पूरी तरह से प्रतिबद्ध है। उसके बावजूद महिलाओं के साथ बदसलूकी और छेड़छाड़ जैसी घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। इसी तरह का एक ताजा मामला सामने आया है जहां पर शौच के लिए खेतों की तरफ गई एक महिला के साथ गांव के ही एक व्यक्ति ने छेड़छाड़ की है। पीड़ित महिला ने स्थानीय थाने में लिखित शिकायत की थी लेकिन पुलिस ने मामले पर गंभीरता नहीं दिखाई। जिससे बाद पीड़ित महिला ने पुलिस अधीक्षक और महिला आयोग सहित मुख्यमंत्री पोर्टल पर पूरे मामले की शिकायत की है।
पुलिस ने नहीं की सख्त कार्रवाई
बता दें कि पूरा मामला जनपद बाराबंकी के सुबह थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक गांव से जुड़ा हुआ है। जहां पर गांव की एक महिला शौच के लिए खेतों की तरफ गई थी तभी मौका पाकर गांव के ही एक व्यक्ति ने महिला के साथ दुष्कर्म करने की नीयत से छेड़छाड़ की। महिला ने किसी तरह से वहां से भाग कर अपने घर पहुंची और परिजनों से पूरी बात बताई। पीड़ित महिला परिजनों के साथ सुबेहा थाना पहुंची जहां पर उसने आरोपी के विरुद्ध लिखित शिकायत की लेकिन पुलिस ने इस पूरे मामले को लेकर के गंभीरता नहीं दिखाई और मामूली धाराओं में कार्रवाई की।
जान से मारने की धमकी
परेशान महिला ने बाराबंकी के पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह सहित महिला आयोग और मुख्यमंत्री पोर्टल पर पूरे मामले की शिकायत करते हुए न्याय की गुहार लगाई है। पीड़ित महिला ने बताया है कि पुलिस से शिकायत करने के बाद आरोपी उसके घर आकर पीड़िता और उसके परिजनों को जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। जिससे पीड़िता और उसके परिवार वाले दहशत में है। जिसको देखते हुए उसने पूरे मामले को लेकर के उच्च अधिकारियों से शिकायत करते हुए आरोपियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की गुहार लगाई है।