Bareilly News: बरेली में ईंट भट्ठे की दीवार ढही, पांच मजदूर दबे, एक की मौत, अब हाईवे जाम करने की कोशिश

Bareilly Accident News: बरेली के मीरगंज इलाके में नेशनल हाइवे के किनारे एक ईंट भट्ठे की दीवार अचानक ढह जाने से बड़ा हादसा हो गया।;

Update:2025-03-22 15:56 IST

Bareilly News: बरेली के मीरगंज इलाके में नेशनल हाइवे के किनारे एक ईंट भट्ठे की दीवार अचानक ढह जाने से बड़ा हादसा हो गया। इस घटना में पांच मजदूर मलबे में दबकर घायल हो गए, जिसमें से चार मजदूरों को निकाल लिया गया है। अहीन एक मजदूर की मौत भी हो गई है। घटना स्थल पर एसडीएम मीरगंज तृप्ति गुप्ता, सीओ मीरगंज अंजनी कुमार तिवारी सहित तीन थानों की फोर्स मौके पर रही।

जाने पूरा मामला 

जानकारी के मुताबिक थाना मीरगंज क्षेत्र के हाईवे किनारे पर स्थित ईट भट्ठे पर सुबह मजदूर काम कर रहे थे तभी अचानक से दीवार मजदूरों के ऊपर गिर गई जिसमे दबकर सात मजदूर घायल हो गए। हादसे में 18 वर्षीय राजीव पुत्र रमेश ,20 वर्षीय कल्लू पुत्र नन्हे, 36 वर्षीय लीलाधर पुत्र श्यामलाल, 30 वर्षीय बबलू पुत्र तिरमल, 45 वर्षीय नन्हे बाबू पुत्र मोहम्मद हुसैन, 19 वर्षीय इशरार और 35 वर्षीय छोटेलाल पुत्र मनीराम घायल हो गए। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने चार गंभीर रूप से घायल मजदूरों को इलाज के लिए सीएचसी भेजा जहां डाक्टरों ने राजीव की हालत गंभीर देख उसको जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

चार घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद छोटेलाल घायल हालत में मलवे में दवा मिला जिसको इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा जहां डॉक्टरों ने उसको मृत घोषित कर दिया। जब पुलिस छोटे लाल को एंबुलेंस मे डालने की कोशिश कर रही थी तो उसके परिजनों ने काफी हंगामा किया। मृतक के परिजनों ने हाईवे जाम करने की कोशिश की पर तीन थानों की पुलिस होने के चलते परिजनों को पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद संभाला। घटना के कुछ घंटो बाद एसपी साउथ अंशिका वर्मा ने मौके का निरीक्षण किया।

एसपी साउथ अंशिका वर्मा ने बताया कि हाईवे किनारे पर एक भट्ठे की दीवार गिरने से पांच मजदूर उसमे दबकर घायल हो गए थे सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने चार घायल मजदूरों को इलाज के लिए सीएचसी भेजा जहां डॉक्टरों ने एक की हालत गंभीर देख उसको जिला अस्पताल रेफर कर दिया है ।एक मजदूर की कुछ घंटो के बाद मृत अवस्था में मलवे में दवा पाया गया है जिसको पोस्टमोर्टम के लिए भेज दिया गया है ।मामले की जांच की जा रही है ।

स्थानीय लोगों का कहना है कि भट्ठे की दीवार पुरानी और जर्जर थी, जिसके चलते यह हादसा हुआ। फिलहाल, पुलिस और प्रशासन की टीमें स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं और प्रभावित मजदूरों के परिवारों को सहायता प्रदान करने की तैयारी कर रही हैं।

Tags:    

Similar News