Bareilly: आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन की सी-विजिल एप पर करें शिकायत

Bareilly: सी-विजिल एप का प्रयोग करने के लिए स्मार्टफोन पर गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर अपना मोबाइल नंबर डालकर ओटीपी के माध्यम से ऐप में लॉगिन कर शिकायत दर्ज की जा सकती है।;

Report :  Sunny Goswami
Update:2024-04-04 13:45 IST

आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन की सी-विजिल एप पर करें शिकायत (न्यूजट्रैक)

Bareilly News: भारत निर्वाचन आयोग द्वारा वर्तमान में चल रहे लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 में आचार संहिता के उल्लंघन एवं अन्य विभिन्न प्रकार की शिकायत करने तथा उसके निस्तारण हेतु ऑनलाइन सी-विजिल एप विकसित किया गया है। उक्त एप पर चुनाव सम्बन्धी शिकायतों को किसी भी व्यक्ति द्वारा अपलोड किया जा सकता है।

सी-विजिल एप का प्रयोग करने के लिए स्मार्टफोन पर गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर अपना मोबाइल नंबर डालकर ओटीपी के माध्यम से ऐप में लॉगिन कर शिकायत दर्ज की जा सकती है। सी-विजिल एप एक जीआईएस आधारित एप है जिसमें साक्ष्य के तौर पर केवल लाइव फोटो, वीडियो, ऑडियो ही अपलोड किया जा सकता है। शिकायत अपलोड होने के उपरान्त 100 मिनट के अन्तर्गत ही शिकायत का निस्तारण सम्बन्धित अधिकारी द्वारा उसी एप के माध्यम से सुनिश्चित किया जायेगा।

निस्तारण के पश्चात् विवरण शिकायतकर्ता के सी-विजिल एप पर स्वतः उपलब्ध हो जायेगा। लोकसभा सामान्य निर्वाचन के सम्बन्ध में ऑनलाइन शिकायत के लिए आयोग द्वारा विकसित सी-विजिल एप का प्रयोग आमजन द्वारा किया जा सकता है। बता दें कि आदर्श आचार सहिंता लागू होने के बाद प्रशासन पूरी तरह अलर्ट है।

प्रशासन द्वारा शहर से लेकर देहात तक लगे होर्डिंग और बैनरों को उतारा गया और लोगों को सख्त हिदायत दिया गया है कि कोई भी आचार सहिता का उल्लंघन करते पाया गया तो उसके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी। जिला निर्वाचन अधिकारी रविन्द्र कुमार भी चुनावों को सफल बनाने के लिए जिले के समस्त अधिकारियां की बैठक कर रहे हैं। साथ ही डीएम जिले की हर विधानसभा मे निरीक्षण कर चुनावों को लेकर चल रही तैयारियों का जायजा ले रहे हैं। जिससे आने वाले दिनों में वोटिंग के दौरान जनता को परेशानियों का सामना न करना पड़े।

Tags:    

Similar News