Bareilly News: मॉर्निंग वॉक पर निकली दारोगा की पत्नी से बाइक सवारों बदमाशों ने लूटी चेन
Bareilly News: सीओ प्रथम पंकज श्रीवास्तव ने बताया कि दारोगा की पत्नी के शिकायती पत्र पर मुकदमा दर्ज़ कर लिया गया है।
Bareilly News: आबकारी विभाग में तैनात दारोगा की पत्नी से मॉर्निंग वॉक के दौरान बाइक सवार बदमाशों ने सोने की चेन लूट ली। वहीं, ये पूरी घटना पास में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गयी। पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज़ कर बदमाशों की तलाश मे लग गयी है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस बदमाशों की तलाश कर रही है।
जानकारी के मुताबिक शुक्रवार की सुबह सिविल लाइन्स क्षेत्र मे आबकारी विभाग मे दारोगा अरविंद तिवारी जिनकी वर्तमान मे पोस्टिंग गोरखपुर मे है, की पत्नी कमलेश रोज की तरह घर से निकल कर मॉर्निंग वॉक कर रही थी। इसी दौरान अपाचे बाइक सवारों ने हेलमेट पहनकर कमलेश के पास आकर उसकी चेन पर झपट्टा मारा, जिसका कमलेश ने विरोध किया। हालांकि दारोगा की पत्नी काफ़ी देर तक संघर्ष करती रहीं, लेकिन लुटेरा चेन लूटने मे सफल हो गया। लुटेरे का दूसरा साथी बाइक स्टार्ट कर पहले से तैयार खड़ा था। चेन लूटने के बाद दोनों बाइक सवार फरार हो गए। इस दौरान चेन लूटने की घटना पास मे लगे सीसीटीवी कैमरे मे कैद हो गयी। घटना होने की सूचना कमलेश ने अपने पति अरविन्द तिवारी को दी, जिसके बाद उन्होंने कोतवाली पहुंचकर मामले की तहरीर पुलिस को दी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज़ कर लुटेरों को तलाश शुरू कर दी है।
जांच में जुटी पुलिस
सीओ प्रथम पंकज श्रीवास्तव ने बताया कि दारोगा की पत्नी के शिकायती पत्र पर मुकदमा दर्ज़ कर लिया गया है। वारदात को अंजाम देने वाले दोनों बदमाश सीसीटीवी फुटेज मे कैद है। दोनों की तलाश को लेकर पुलिस की टीमें लगा दी गई हैं। जल्द ही पूरे मामले का पर्दाफाश कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार करके जेल भेजा जाएगा।