फरियादियों ने लगाई गुहारः बस्ती DM से सुनी सबकी परेशानी, फिर दिए ये निर्देश
जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि राजस्व अधिकारियों द्वारा क्षेत्र के भूमि विवादों का चिन्हीकरण किया जाय तथा समय से शिकायतों का शत-प्रतिशत गुणवत्तापूर्ण निस्तारण कराया जाय।;
बस्ती: जिला अधिकारी बस्ती और पुलिस अधीक्षक बस्ती कप्तानगंज थाने पर समाधान दिवस पर जनता की समस्याएं सुनी और राजस्व कर्मचारियों सहित पुलिसकर्मियों को सख्त निर्देश दिया कि तत्काल समस्याओं का दोनों पक्षों को सुनकर निस्तारण किया जाए।
समाधान दिवस पर डीएम ने अधिकारियों को दिया निर्देश
बस्ती जिलाधिकारी सौम्या अग्रवाल तथा पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा ने कप्तानगंज थाने में आयोजित थाना दिवस में पहुंचकर फरियादियों की समस्याओ को सुनी तथा वहां मौजूद राजस्व एवं पुलिस विभाग के अधिकारियों को मौके पर टीम भेजकर विवाद के निस्तारण का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि मौके पर शिकायतकर्ता तथा दुसरे पक्ष को भी सुने तथा किसी भी दशा में एकतरफ निर्णय न करें।
ये भी पढ़ें... मायावती ने टीका लगवाया: सरकार से की ये अपील, कोरोना वैक्सीन पर दिया सुझाव
राजस्व विभाग द्वारो हो भूमि विवादों का निस्तारण
जिलाधिकारी एंव पुलिस अधीक्षक ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि भूमि विवाद के निस्तारण के लिए राजस्व विभाग के अधिकारियों के साथ पुलिस टीम भेजी जाय। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि राजस्व अधिकारियों द्वारा क्षेत्र के भूमि विवादों का चिन्हीकरण किया जाय तथा समय से शिकायतों का शत-प्रतिशत गुणवत्तापूर्ण निस्तारण कराया जाय। इस मौके पर राजस्व निरीक्षक दिनेश उपाध्याय सहित समस्त लेखपाल गण तथा पुलिस विभाग के अधिकारी कर्मचारी गण उपस्थित रहे।
महिला हेल्प डेस्क का निरीक्षण
इस दौरान उन्होंने थाने का भी निरीक्षण किया तथा अभिलेखों के व्यवस्थित रख-रखाव एवं साफ- सफाई पर विशेष ध्यान देने के लिए निर्देश दिया। उन्होंने परिसर में स्थापित महिला हेल्प डेस्क का निरीक्षण करते हुए रजिस्टर का अवलोकन किया तथा महिलाओं के प्रार्थना पत्रों पर त्वरित कार्यवाही करने के लिए निर्देशित किया।
ये भी पढ़ें... राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का बनारस दौरा, सपरिवार बाबा विश्वनाथ का करेंगे दर्शन
रिपोर्ट- अमृत लाल
दोस्तों देश दुनिया की और को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।