Basti News: डांस करने को लेकर मारपीट और हत्या, मचा हड़कंप

Basti News: घर भोज के कार्यक्रम के बाद डीजे पर डांस के दौरान विवाद हो गया जिसमें दो भाइयों ने मिलकर एक युवक पर चाकू से हमला कर दिया।;

Update:2023-07-04 20:59 IST
डांस करने को लेकर मारपीट और हत्या: Photo- Social Media

Basti News: जिले के गौर थाना क्षेत्र केसरदहा हरिनारायण गांव में मुकेश के चाचा के घर पर घर भोज का कार्यक्रम चल रहा था। घर भोज का जब कार्यक्रम समाप्त हो गया तो घर की महिलाएं डीजे बजा कर डांस कर रही थीं उसी समय मुकेश के भाई चंद्रभान खाना खाकर डांस करने लगा। वहीं गांव के संजय का भाई मंगल भी आया था और घर भोज का खाना खाकर दोनों भाई डांस करने लगे। डांस के दौरान नाचने को लेकर विवाद हो गया और मारपीट होने लगी, जिसमें चंद्रभान को चाकू से वार करके संजय और संजय के भाई मंगल ने सीने पर मार दिया, जिससे मौके पर चंद्रभान गंभीर रूप से घायल हो गया।

डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया

आनन-फानन में परिजन गौर स्वास्थ्य केंद्र पर ले गए जहां डॉक्टरों ने उसको मृत घोषित कर दिया। यह घटना सुनकर गांव में अफरा-तफरी का माहौल हो गया। वहीं सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पहुंची और निरीक्षण किया और मुकेश से तहरीर लेकर गौर थाने पर एफआईआर दर्ज कर लिया। वहीं पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया है और पूरे घटना को जांच कर रही है कि किन कारणों से यह हत्या की गई, क्या कारण था।

फिलहाल अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है कि क्यों हत्या की गई। वहीं मृतक के परिजनों ने आरोप लगाया कि मेरे भाई चंद्रभान की हत्या गांव के दो भाई मिलकर कर दिए और हम लोगों को भी मारे पीटे लेकिन यह पूछे जाने पर कि कोई पहले से आपकी दुश्मनी थी या कोई विवाद चल रहा था तो उन्होंने बताया ऐसा कोई विवाद नहीं था ना ही कोई रंजिश थी। वहीं घटनास्थल का पुलिस विभाग के उच्च अधिकारी भी निरीक्षण किए।

डांस के विवाद को लेकर हुई मारपीट

इस संबंध में अपर पुलिस अधीक्षक बस्ती दीपेंद्र नाथ चैधरी ने बताया कि मृतक के चाचा के घर पर घर भोज का कार्यक्रम रखा गया था जोकि घर भोज का कार्यक्रम खत्म होने पर रात में लोग डीजे के सामने डांस कर रहे थे। डांस के विवाद को लेकर मारपीट हुई जिसमें चाकू से सीने पर मृतक के वार कर दिए, जिसकी मृत्यु हो गई और घायल अवस्था में परिजन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गौर ले गए जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

Tags:    

Similar News