बीबीएयू में प्रवेश के लिए आवेदन की तिथि बढ़ी
बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय (बीबीएयू) में नए सत्र 2019-20 में दाखिले के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 17 अप्रैल तक बढ़ा दी गई है, जिससे अधिक से अधिक विद्यार्थियों को अवसर मिल सकें। विश्वविद्यालय में अब तक लगभग 10500 आवेदन हो चुके हैं। विवि की साइट bbau.ac.in पर प्रवेश परीक्षा से सम्बंधित सम्पूर्ण जानकारी उपलब्ध है।
लखनऊ: बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय (बीबीएयू) में नए सत्र 2019-20 में दाखिले के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 17 अप्रैल तक बढ़ा दी गई है, जिससे अधिक से अधिक विद्यार्थियों को अवसर मिल सकें। विश्वविद्यालय में अब तक लगभग 10500 आवेदन हो चुके हैं। विवि की साइट bbau.ac.in पर प्रवेश परीक्षा से सम्बंधित सम्पूर्ण जानकारी उपलब्ध है।
यह भी देखें:-सपा-बसपा व कांग्रेस में अब मंदिर जाने की होड़: महेंद्र नाथ पांडेय
ऑनलाइन फॉर्म आवेदन करने वाले विद्यार्थियों की परीक्षा ऑनलाइन होगी। वह विद्यार्थी जो ऑफलाइन परीक्षा देना चाहते हैं उन्हें ऑफलाइन आवेदन करना होगा। विद्यार्थी सीधा वेबसाइट से फॉर्म डाउनलोड कर सकेंगे। ऑफलाइन फॉर्म विक्रय के लिए विवि में केंद्रीय पुस्तकालय के तृतीय तल पर प्रवेश परीक्षा केंद्र बनाया गया है। जहां से विद्यार्थी आवेदन के लिए फार्म खरीद सकते हैं।
एडमिट कार्ड 30 अप्रैल से डाउनलोड किए जा सकेंगे। सभी प्रवेश परीक्षाएं 25 मई से 10 जून के बीच आयोजित होंगी, जिनके परिणाम 01 जुलाई तक घोषित कर दिए जाएंगे। प्रवेश परीक्षाओं के प्रश्न पत्र के पैटर्न में कोई बदलाव नही किया गया है। प्रवेश परीक्षाएं लखनऊ, दिल्ली, पटना, कोलकाता, हैदराबाद, पुणे में आयोजित होंगी।