Bhadohi News: पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, 50-50 हजार के दो इनामी लुटेरे गिरफ्तार

Bhadohi News Today: जब पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार करने का प्रयास किया गया तो दोनो नें पुलिस टीम पर जवाबी कार्यवाही में फायर किया गया।

Report :  Umesh Singh
Update: 2022-09-11 10:12 GMT

 पुलिस को बड़ी कामयाबी (photo: social media )

Bhadohi News: भदोही कोतवाली अंतर्गत मोरवा पुल के पास रविवार की सुबह पुलिस और बदमाशो में मुठभेड़ हो गई। जिसमें एसओजी टीम व थाना चौरी व भदोही की टीम द्वारा उल्लेखनिय कार्य करते हुए 50-50 हजार के दो इनामिया सातिर लुटेरों को पुलिस मुठभड़ के उपरान्त गिरफ्तार किया है। हथियार व मोटरसाइकिल बरामद हुई है। डा. अनिल कुमार ,पुलिस अधीक्षक भदोही द्वारा जनपद के टाप -10/वांछित/ पुरस्कार घोषित अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु जनपद के समस्त थानों के साथ-साथ एसओजी टीम को भी निर्देशित किया गया था।

उक्त आदेश के अनुपालन में क्षेत्राधिकारी भदोही के नेतृत्व में एसओजी टीम व प्रभारी निरीक्षक भदोही व थानाध्यक्ष चौरी की संयुक्त टीम द्वारा चेकिंग के दौरान प्रातः मोरवा नदी पुल के पास दो शातिर इनामिया लुटेरों को पुलिस मुठभेड़ के उपरान्त गिरफ्तार किया है। जब पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार करने का प्रयास किया गया तो दोनो नें पुलिस टीम पर फायरिंग करना शुरू कर दिया, वही पुलिस ने भी जवाबी कार्यवाही में फायर किया। जिसमें दोनो बदमाशों के पैरों में गोली लगी है।

पुलिस ने बताया कि इन बदमाशों पर हत्या, लूट समेत कई अन्य धाराओं में विभिन्न जनपदों में कई मुकदमे दर्ज हैं। भदोही क्षेत्राधिकारी अजय कुमार चौहान ने बताया कि दोनों बदमाशों को एमबीएस अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दोनों इनामी बदमाश हैं।

लूट की घटना को अंजाम दिए जाने की बात स्वीकारी

पुलिस मुठभेड़ में घायलावस्था में गिरे दोनों बदमाशों के पास पहुचकर देखा गया व नाम पूछा गया तो एक नाम रमजान अली उर्फ लम्बू उर्फ राजू पुत्र मैनुद्दीन निवासी कोटवा लोहता वाराणसी (ग्रामीण) उ0प्र0 व दूसरे ने अपना नाम फहीम उर्फ मोटे उर्फ उजैफा पुत्र इरशाद निवासी सजनी थाना अहरौरा जनपद आजमगढ़ बताया। कड़ाई से पूछने पर इन लोगों ने भदोही के चौरी थाना अन्तर्गत स्वर्ण व्यवसायी के साथ ज्वेलरी व नगद लूट की घटना को अन्जाम दिये जाने की बात स्वीकार की।

गिरफ्तार अभियुक्त रमजान अली उपरोक्त के विरुद्ध पुलिस उप महानिरीक्षक विन्ध्याचल परिक्षेत्र मीरजापुर द्वारा 50,000/ रूपये व अभियुक्त फहीम उर्फ मोटे उर्फ उजैफा उपरोक्त के विरुद्ध पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ द्वारा 25000/-रूपये व पुलिस अधीक्षक महोदय भदोही द्वारा 25000/- रूपये सहित कुल 50000/- पुरस्कार घोषित है। अभियुक्त फहीम उर्फ मोटे उर्फ उजैफा उपरोक्त वर्ष 2019 से आजमगढ़ से फरार चल रहा था जिसके ऊपर हत्या के प्रयास, लूट ,धोखाधड़ी सहित शस्त्र अधिनियम में मुकदमें दर्ज हैं। थाना चौरी क्षेत्र अन्तर्गत स्वर्ण व्यवसायी के साथ ज्वेलरी लूट काण्ड में सामिल मुख्य आरोपी सहित 03 अभियुक्त पूर्व में गिरफ्तार किये जा चुके हैं।

Tags:    

Similar News