Bhadohi News : ट्रांसफार्मर जलने से 50 घरों में अंधेरा, ग्रामीणों में आक्रोश
Bhadohi News : प्रदेश के भदोही के डीघ ब्लॉक के नारेपार गांव बनिया का तारा में मंगलवार को 25 केवीए का ट्रांसफार्मर धू-धू कर जल गया, जिससे लगभग 50 घरों में अंधेरा छा गया। बाबा सिंह के घर के सामने स्थित इस ट्रांसफार्मर के जलने से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया।
Bhadohi News : प्रदेश के भदोही के डीघ ब्लॉक के नारेपार गांव बनिया का तारा में मंगलवार को 25 केवीए का ट्रांसफार्मर धू-धू कर जल गया, जिससे लगभग 50 घरों में अंधेरा छा गया। बाबा सिंह के घर के सामने स्थित इस ट्रांसफार्मर के जलने से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। घटना की सूचना मिलते ही ग्रामीणों ने तत्काल विद्युत सब स्टेशन सीतामढ़ी को सूचित कर बिजली सप्लाई बंद करवाई। ट्रांसफार्मर से निकली आग की लपटें इतनी भयंकर थीं कि पास की केबलों में भी आग लग गई, जिससे गांव में भय का माहौल पैदा हो गया।
ग्रामीणों में बाबा सिंह, मुन्ना सिंह, हीरो सिंह, जीरो सिंह, मंगल सिंह और सूबेदार सिंह आदि ने बताया कि यह ट्रांसफार्मर अक्सर जलता रहता है, क्योंकि इस पर लोड अत्यधिक है। उन्होंने विद्युत विभाग के अधिकारियों से कई बार ट्रांसफार्मर की क्षमता बढ़ाने की मांग की, लेकिन अभी तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। घटना के बाद ग्रामीणों ने मिलकर जलते ट्रांसफार्मर पर मिट्टी और बालू डालकर आग पर काबू पाया। इस संबंध में सीतामढ़ी के अवर अभियंता माधव द्विवेदी से बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि ट्रांसफार्मर पर अत्यधिक लोड होने के कारण यह बार-बार जल जाता है।
ग्रामीणों ने दी चेतावनी
ग्रामीणों ने विद्युत विभाग से तत्काल प्रभाव से कार्यवाही की मांग की है, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो और गांव में बिजली की समस्या का स्थायी समाधान हो सके। उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही ट्रांसफार्मर की क्षमता नहीं बढ़ाई गई तो वे आंदोलन करने को मजबूर होंगे। इस घटना ने एक बार फिर यह साबित कर दिया है कि ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति की व्यवस्था सुधारने की आवश्यकता है। यह केवल नारेपार गांव की समस्या नहीं है बल्कि कई गांवों में ट्रांसफार्मर की क्षमता कम होने के कारण लोग समस्याओं का सामना कर रहे हैं। विद्युत विभाग को इस ओर गंभीरता से ध्यान देकर आवश्यक कदम उठाने चाहिए।