भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर ने पीएम से की मांग, किया विरोध प्रदर्शन का आह्वान

भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर ने शुक्रवार दोपहर ट्वीट कर कहा है कि भारत के प्रधानमंत्री कहते है कि दलितों को मत मारो, मुझे मारो। चुनाव से पहले वो दलितों के पैर धोते है, वो नारा देते है कि बेटी पढ़ाओं, बेटी बचाओं।;

Update:2020-10-02 16:14 IST
भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर ने पीएम से की मांग, किया विरोध प्रदर्शन का आह्वान (social media)

लखनऊ: भीम आर्मी के प्रमुख चंद्रशेखर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से हाथरस मामलें में चुप्पी तोड़ कर जवाब देने की मांग की है। भीम आर्मी प्रमुख ने कहा है कि उनसे जवाब मांगने भीम आर्मी आज शाम 05 बजे इंडिया गेट आ रही है। भीम आर्मी ने आज शाम 05 बजे इंडिया गेट पर विरोध प्रदर्शन का आह्वान किया है। हालांकि दिल्ली पुलिस ने इसे देखते हुए इंडिया गेट पर बड़े प्रदर्शन पर रोक लगा दी है।

ये भी पढ़ें:सीएम रावत ने महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री के चित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित किये

भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर ने शुक्रवार दोपहर ट्वीट कर कहा

भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर ने शुक्रवार दोपहर ट्वीट कर कहा है कि भारत के प्रधानमंत्री कहते है कि दलितों को मत मारो, मुझे मारो। चुनाव से पहले वो दलितों के पैर धोते है, वो नारा देते है कि बेटी पढ़ाओं, बेटी बचाओं। जिस उत्तर प्रदेश से चुन क रवह सदन में गए है जब उसी उत्तर प्रदेश के हाथरस की बेटी के साथ हैवानियत होती है, उसके परिवार को बंधक बना लिया जाता है, तब प्रधानमंत्री एक शब्द नहीं बोलते, प्रधानमंत्री जी आप कब तक चुप रहेंगे? आपको जवाब देना पडेगा। आज शाम 05 बजे हम आपसे जवाब मांगने इंडिया गेट आ रहे है। आपकी चुप्पी बेटियों के लिए खतरा है, आपको जवाब देना पडेगा और न्याय करना पडेगा।

BHIM-ARMY-CHEIF (social media)

ये भी पढ़ें:मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड के राष्ट्रीय अध्यक्ष गौरव दुबे जी का मेदांता में निधन

बता दे कि हाथरस में एक दलित बच्ची के दुष्कर्म के बाद उसकी मौत और बगैर परिजनों की रजामंदी के किए गए अंतिम संस्कार को लेकर सभी विपक्षी दल यूपी की योगी सरकार की घेरेबंदी में जुटे हुए है। इस बीच जिला प्रशासन ने बच्ची के गांव में धारा-144 लागू करके सभी के आने जाने पर रोक लगा दी है। इस बीच मृतक बच्ची के परिजनों से मिलने पहुंचे कई राजनीतिक दलों के नेताओं को पुलिस और प्रशासन ने गांव में घुसने नहीं दिया। इसके अलावा खबर है कि प्रशासन ने पीड़ित परिजनों को भी उनके घर में ही नजरबंद कर दिया है और मीडिया के भी गांव में प्रवेश पर रोक लगा दी है।

मनीष श्रीवास्तव

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Tags:    

Similar News