BHU फिर छात्र आंदोलन की ओर, कई फैकल्टी बंद, कैम्पस में बढ़ाई गई सुरक्षा
बीएचयू के एलबीएस छात्रावास में गुरुवार को शुरु हुआ बवाल शुक्रवार को भी जारी है। देर रात तक एलबीएस के छात्र मुख्य द्वार पर धरना देते रहे और सुबह भी छात्रों का धरना जारी रहा।;
वाराणसी: बीएचयू के एलबीएस छात्रावास में गुरुवार को शुरु हुआ बवाल शुक्रवार को भी जारी है। देर रात तक एलबीएस के छात्र मुख्य द्वार पर धरना देते रहे और सुबह भी छात्रों का धरना जारी रहा।
हालांकि बीएचयू प्रशासन भी छात्रों से बातचीत कर धरना प्रदर्शन खत्म कराने की कोशिश कर रहा है, लेकिन पुलिस की ओर से हॉस्टल में घुसकर पीटे जाने के बाद से ही छात्र आक्रोशित हैं। अब जिम्मेदारों पर कार्रवाई को लेकर अड़े हुए हैं। छात्रों ने विवि प्रशासन के सामने अपनी छह बिंदुओं की मांग रखी है।
ये भी पढ़ें...बीएचयू: छात्र की मौत के बाद बढ़ा बवाल, पुलिस ने बंद कराया यूनिवर्सिटी का गेट
ये हैं छात्रों की मांगें
1- कैंपस से पुलिस फोर्स तत्काल बाहर हो।
2- लाठी चार्ज के आरोपी पुलिस वालों को तत्काल चिन्हित करते हुए कानूनी कार्रवाई की जाए।
3- लाठी चार्ज की नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए वाइस वांसलर और चीफ प्राक्टर का इस्तीफा।
4- कैंपस में लोकतांत्रिक प्रक्रिया बहाल की जाए।
5- छात्र, शिक्षक, कर्मचारी संघ बहाल किया जाए।
6- सीर चौकी इंचार्ज अमरेंद्र पांडेय की बर्खास्तगी।
ये भी पढ़ें...Varanasi News | बीएचयू में बवाल हुआ जमकर पथराव
क्या है पूरा मामला ?
गुरुवार को दोपहर में बिरला ए और लाल बहादुर शास्त्री हॉस्टल के छात्र आपस में भीड़ गए थे। इसके बाद दोनों ओर से पथराव किया गया। पुलिस के आने के बाद बिरला के छात्र तो लौट गए लेकिन एलबीएस के छात्रों ने सुरक्षाकर्मियों पर भी पथराव किया।
इसके बाद एसपी सिटी की अगुवाई में पुलिस एलबीएस हॉस्टल में घुसी और कुछ छात्रों को हिरासत में लिया। पुलिसिया कार्रवाई के खिलाफ छात्रों में आक्रोश है।
ये भी पढ़ें...क्यों बार-बार सुलग रहा है बीएचयू, पढ़ाई लिखाई की जगह खून-खराबा !