बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश: दस वाहन व असलहें बरामद, दो गिरफ्तार
बुंदेलखंड में बाइक चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया गया। गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार कर चोरे से दस वाहन बरामद किए हैं जबकि दो साथियों की तलाश जा रही है।;
झाँसी: बुंदेलखंड में बाइक चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया गया। गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार कर चोरे के दस वाहन बरामद किए है जबकि दो साथियों की तलाश जा रही है। यह जानकारी पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) राहुल मिठास ने पत्रकारों को दी है।
ये भी पढ़ें: बुंदेलखंड पर मेहरबान योगी सरकार, इस परियोजना से बदलेंगे हालात…
उन्होंने बताया कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार पी के निर्देश पर मऊरानीपुर थाना प्रभारी निरीक्षक अपनी टीम के साथ मुखिया ढावा के आगे चढ़ान के आगे टीकमगढ़ रोड पर मय स्टॉफ के साथ वांछित आरोपियों की तलाश कर रहे थे। तभी मुखबिर ने सूचना दी कि दो मोटर साइकिल जा रही है। इस पर सवार युवक बदमाश है। इस सूचना पर गई टीम ने घेराबंदी कर दोनों को मय मोटर साइकिल समेत पकड़ लिया। थाना लाकर गहराई से पूछताछ की।
चोरी की गाड़ियों के कागजात भी बनाते हैं गिरोह के सदस्य
पकड़े गए बदमाशों ने बताया कि हम लोगों का बाइक चोरी का गैंग है। गैंग का लीडर दिलीप खंगार और करन खंगार निवासी कुरैचा थाना मऊरानीपुर है। वर्तमान में दोनों जेल में बंद है। जब वो लोग बाहर थे, ततभी मिलकर अलग अलग शहर से गाड़ियां चुराते थे। पूर्व में चुरा हुई गाड़ियां पहाड़ के पीछे छुपाते थे। इन गाड़ियों को मध्य प्रदेश, कानपुर समेत अन्य स्थानों से चुराई है। अधिकांश गाड़ियों को ग्रामीण क्षेत्र में बेचा करते हैं। अभियुक्तों ने बताया कि शहर क्षेत्र के भीड़भाड़ जगह में से मोटर साइकिल चोरी कर इनके नकली कागज बनवाकर कम दामों में बेच दिया करते हैं।
ये भी पढ़ें: कर्मचारियों की बल्ले बल्ले: BPCL ने दिया बड़ा तोहफा, अब मिलेगा ये मौका
इतने वाहन बरामद
हीरो होंडा, स्कूटी एक्टिवा, सीडी डिलक्स, मोटर साइकिल स्प्लेंडर, मोटर साइकिल डिस्कवर, हीरो होंडा मोटर साइकिल, मोटर साइकिल टीवीएस, मोटर साइकिल स्मार्ट, मोटर साइकिल पेंशन, मोटर साइकिल पल्सर आदि शामिल है।
इनको किया गिरफ्तार, इतने हैं मुकदमें
मऊरानीपुर थाना क्षेत्र के परवारीपुरा निवासी शानू खान को गिरफ्तार किया।इसके खिलाफ तीन मुकदमे हैं। जबकि लालू अंसारी उर्फ छोटू पर दो मुकदमे है। जेल में बंद करन पर 16 मुकदमे व दिलीप पर सात मुकदमे पंजीकृत है।
इस टीम को मिली सफलता
मऊरानीपुर थाना प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार गुप्ता, एसआई अरुण कुमार त्रिपाठी, एसआई अश्विनी दीक्षित, एसआई शिवम सिंह, आरक्षक शिववीर सिंह, अमरदीप, सूर्यवली, ललित कुमार, अवधेश कुमार व रवि सिंह शामिल है।
रिपोर्ट: बी.के. कुशवाहा
ये भी पढ़ें: Ease Of Doing Business Ranking: UP की बड़ी छलांग, इस स्थान पर उत्तराखंड