बीजेपी ने करी घोषणा: देखें 59 जिला-महानगर अध्यक्षों की लिस्ट, इनको मिला मौका
बुधवार देर रात बीजेपी की उत्तर प्रदेश ईकाई ने लखनऊ महानगर समेत प्रदेश में 59 जिला-महानगर अध्यक्षों की घोषणा कर दी है। अवध क्षेत्र में 11, कानपुर क्षेत्र में 9, गोरखपुर क्षेत्र में 9, पश्चिम क्षेत्र में 11, काशी क्षेत्र में 4, और ब्रज क्षेत्र में 15 जिला-महानगर अध्यक्ष निर्वाचित घोषित किए हैं।;
लखनऊ: बुधवार देर रात बीजेपी की उत्तर प्रदेश ईकाई ने लखनऊ महानगर समेत प्रदेश में 59 जिला-महानगर अध्यक्षों की घोषणा कर दी है। नवनिर्वाचित पदाधिकारियों की घोषणा बीजेपी के प्रदेश चुनाव प्रभारी और नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन गोपाल ने की।
बीजेपी ने अवध क्षेत्र में 11, कानपुर क्षेत्र में 9, गोरखपुर क्षेत्र में 9, पश्चिम क्षेत्र में 11, काशी क्षेत्र में 4, और ब्रज क्षेत्र में 15 जिला-महानगर अध्यक्ष निर्वाचित घोषित किए हैं। वहीं लखनऊ महानगर में निर्वतमान महानगर अध्यक्ष मुकेश शर्मा लगातार दूसरी बार अध्यक्ष निर्वाचित किए गए हैं।
यह भी पढ़ें: तेज बारिश से मौसम हुआ सुहावना, दिल्ली वालों को मिली बड़ी राहत
59 जिलों में महानगर और जिलाध्यक्ष हुए घोषित
बीजेपी के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनीष दीक्षित ने बताया कि, बीजेपी ने इस साल बरेली जिले में आंवला, जौनपुर में मछलीशहर, शाहजहांपुर जिले में शाहजहांपुर महानगर, और आजमगढ़ में लालगंज को नया संगठनात्मक जिला बनाया है। उन्होंने आगे बताया कि, 20-21 नवंबर को सभी 98 संगठनात्मक जिलों में जिलाध्यक्ष पद के लिए वोटिंग कराई गई थी। चुनाव अधिकारियों की रिपोर्ट के बाद पहले चरण में 59 जिलों में महानगर और जिलाध्यक्ष घोषित किए गए हैं।
यह भी पढ़ें: आज से महाराष्ट्र में एक पथ पर चलेंगे 6 कदम एक साथ, नहीं होगी राह आसान!
अवध क्षेत्र में लखनऊ महानगर में निर्वतमान महानगर अध्यक्ष मुकेश शर्मा लगातार दूसरी बार अध्यक्ष निर्वाचित किए गए हैं। वहीं सीतापुर में अचिन मेहरोत्रा, उन्नाव में राजकिशोर रावत, बलरामपुर में प्रदीप सिंह, अयोध्या महानगर में अभिषेक मिश्रा, हरदोई में सौरभ मिश्रा, बहराइच में श्यामकरण टेकरीवाल, गोंडा में सूर्य नारायण तिवारी, अंबेडकरनगर में कपिल देव वर्मा, श्रावस्ती में संजय कैंराती और लखीमपुर में सुनील सिंह जिलाध्यक्ष निर्वाचित घोषित हुए हैं।
इसके अलावा ऋषिकांत राय लालगंज के पहले बीजेपी जिलाध्यक्ष निर्वाचित किए गए हैं। वहीं गोरखपुर क्षेत्र में आजमगढ़ जिले में लालगंज को इसी वर्ष नया संगठनात्मक जिला बनाया गया है।
यह भी पढ़ें: जब चिदंबरम ने पूछा- क्या कार्ति का पिता होने की वजह से हूं जेल में