Lok Sabha Election 2024: बीजेपी का 'मिशन 80', हारी हुई 14 सीटों को जीतने के लिए नेताओं को मिला टास्क

Lok Sabha Election 2024: बीजेपी ने 2024 के लिए मिशन 80 का लक्ष्य निर्धारित कर दिया है और उसे अमलीजामा पहनाने के लिए अब बैठकों का दौर शुरू हो गया है।

Update:2022-06-29 14:57 IST

लोकसभा चुनाव 2024-बीजेपी का मिशन 80: Photo Social Media 

Lok Sabha Election 2024: भारतीय जनता पार्टी (BJP) आजमगढ़ रामपुर लोकसभा सीट चुनाव (Lok Sabha by-election) जीतने के बाद अब मिशन 2024 (Lok Sabha Elections 2024) की तैयारियों में पूरी तरह से जुड़ गई है। बीजेपी ( BJP) को 2019 में लोकसभा की 16 सीटों पर हार का सामना करना पड़ा था। 16 में से दो सीट उपचुनाव में उनके खाते में आ गई है।

बची 14 सीटों के लिए आज प्रदेश कार्यालय पर उन 14 लोकसभा क्षेत्रों के नेताओं और पदाधिकारियों को संगठन महामंत्री सुनील बंसल (Organization General Secretary Sunil Bansal) ने बुलाया था उनके साथ बैठक कर उन्हें 2024 के चुनाव में इन सीटों पर जीत हासिल करने के लिए जुट जाने को कहा है। सुनील बंसल ने केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं को जनता तक पहुंचाने और अपने बूथ तक के कार्यकर्ताओं को मजबूत कर उन्हें ज्यादा से ज्यादा संख्या में जोड़कर पार्टी को बूथ स्तर तक मजबूत करने के लिए कार्य करने के निर्देश दिए हैं।

2019 में हारी हुई सीटों को लेकर चर्चा

बैठक ख़त्म होने के बाद बाहर निकले पूर्व कैबिनेट मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा ने बताया कि आज की बैठक लोकसभा की 14 सीटों को लेकर चर्चा हुई। इन सीटों पर बीजेपी के प्रत्याशी 2019 में हारे थे। उसको लेकर चर्चा हुई बैठक में इन 14 सीटों के नेताओं और पदाधिकारियों से कहा गया है कि वह अभी से ही चुनाव की तैयारियां शुरू कर दें। क्योंकि यहां जीतने का बड़ा लक्ष्य है और भारतीय जनता पार्टी 2024 में इन सीटों पर जरूर विजय हासिल करेगी। उन्होंने कहा कि आज की बैठक के बाद अब सारे नेता और पदाधिकारी अपने अपने क्षेत्रों में जाकर पार्टी की नीतियों को जनता तक पहुंचाकर अपने अपने क्षेत्र में मजबूती से कार्य करेंगे।

बीजेपी ने 2024 के लिए मिशन 80 का लक्ष्य निर्धारित किया

आपको बता दें रामपुर आजमगढ़ उपचुनाव में मिली जीत के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) ने कहा था कि 2024 में अब उनको 80 की 80 सीट पर जीत का लक्ष्य तय करना है। वैसे बीजेपी ने 2024 के लिए मिशन 80 का लक्ष्य निर्धारित कर दिया है और उसे अमलीजामा पहनाने के लिए अब आए दिन प्रदेश से लेकर जिला स्तर तक बैठकों का दौर शुरू हो गया है।

यूपी में एनडीए को 2019 में 64 सीटों पर जीत हासिल हुई थी जिनमें बीजेपी 62 और अपना दल एस की 2 सीट शामिल है। इसके साथ ही 10 सीट बहुजन समाज पार्टी 5 समाजवादी पार्टी और एक सीट रायबरेली कांग्रेस के खाते में गई थी बीजेपी अब इनमें से समाजवादी पार्टी के कोटे की 2 सीट पर जीत हासिल कर लिया है। बची 14 लोकसभा सीटों के लिए उसने अपनी रणनीति बनानी शुरू कर दी है। जहां पर उनके प्रत्याशी नहीं जीते हैं उस पर खास फोकस वह कर रही है।

2019 में इन सीटों पर मिली थी हार

रायबरेली, श्रावस्ती, सहारनपुर, अमरोहा, बिजनौर, जौनपुर, मुरादाबाद, लालगंज, घोसी, गाजीपुर, नगीना, आजमगढ़, रामपुर, मैनपुरी समेत 16 लोकसभा सीटों पर हार का सामना करना पड़ा था।

Tags:    

Similar News