UP Nikay Chunav 2023: सोनभद्र में उम्मीदवारों ने किया नामांकन, जुलूस की शक्ल में पहुंचे भाजपाइयों ने दिखाई ताकत

UP Nikay Chunav 2023: सोनभद्र में नामांकन के आखिरी दिन खासी गहमागहमी बनी रही। जिले की एकमात्र नगरपालिका और आठ नगर पंचायतों में भाजपा की तरफ से जहां जुलूस की शक्ल में निकले पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं ने संगठन की ताकत दिखाई।

Update:2023-04-25 01:03 IST
सोनभद्र में नामांकन स्थलों पर जुलूस निकालकर भाजपा कार्यकर्ताओं ने दिखाई ताकत: Photo- Newstrack

Sonbhadra News: सोनभद्र में नामांकन के आखिरी दिन खासी गहमागहमी बनी रही। जिले की एकमात्र नगरपालिका और आठ नगर पंचायतों में भाजपा की तरफ से जहां जुलूस की शक्ल में निकले पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं ने संगठन की ताकत दिखाई। वहीं, पार्टी पदाधिकारियों और जनप्रतिधियों साथ पहुंचे प्रत्याशियों ने नामांकन फार्म जमा कर चुनावी लड़ाई का श्रीगणेश किया।

जिला मुख्यालय पर नगर पालिका परिषद राबर्ट्ससगंज के लिए भाजपा की अधिकृत उम्मीदवार पूर्व विधायक रुबी प्रसाद और नगर पंचायत चुर्क से मीरा यादव ने तहसील मुख्यालय राबर्ट्सगंज पहुंचकर अपना-अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। इससे पूर्व भारी संख्या में कार्यकर्ता भाजपा जिला कार्यालय पर पहुंचे और प्रत्याशी के साथ नामांकन स्थल पर पहुंचकर नामांकन दाखिल कराया।

अनूप तिवारी सहित अन्य मौजूद रहे

इस दौरान महिला मोर्चा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद दर्शना सिंह, काशी क्षेत्र के महामंत्री, जिला प्रभारी अशोक चौरसिया, जिलाध्यक्ष अजीत चौबे, घोरावल विधायक डॉ. अनिल कुमार मौर्या, सदर विधायक भूपेश चौबे, पूर्व विधायक तीरथराज, अनुसूचित मोर्चा के क्षेत्रीय अध्यक्ष सदर ब्लॉक प्रमुख अजीत रावत, नगवां ब्लॉक प्रमुख आलोक सिंह, पूर्व जिलाध्यक्ष धर्मवीर तिवारी, जिला उपाध्यक्ष इं. रमेश पटेल, अशोक मौर्या, ओमप्रकाश दूबे, उदयनाथ मौर्या, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष अमरेश पटेल, जिला पंचायत सदस्य मनोज सोनकर, रविंद्र केसरी, कृष्णमुरारी गुप्ता, जिला मीडिया प्रभारी अनूप तिवारी सहित अन्य मौजूद रहे।

उधर, दुद्धी तहसील मुख्यालय पर रेणुकूट नगर पंचायत से निवर्तमान अध्यक्ष निशा सिंह, पिपरी नगर पंचायत से निवर्तमान अध्यक्ष दिग्विजय प्रताप सिंह, अनपरा नगर पंचायत से केसी जैन ने भाजपा के अधिकृत उम्मीदवार के रूप में पर्चा दाखिल किया। दाखिला के पूर्व नगर पंचायत से तहसील मुख्यालय तक काफिले के शक्ल में पहुंचकर भाजपाइयों ने अपनी ताकत दिखाई और जीत का भरोसा जताया। घोरावल तहसील मुख्यालय पर घोरावल नगर पंचायत से राजेश कुमार, ओबरा तहसील मुख्यालय पर ओबरा से निवर्तमान चेयरमैन प्राणमति देवी ने पार्टीजनों और समर्थकों के साथ पहुंचकर नामांकन दाखिल किया।

उधर, चोपन नगर पंचायत से भाजपा के सहयोगी दल निषाद पार्टी के उम्मीदवार उस्मान अली ने ओबरा तहसील मुख्यालय पहुंचकर पर्चा भरा। अंतर्विरोध के उठते स्वर के बीच राज्य मंत्री संजीव गोंड़ ने नामांकन स्थल पर पहुंचकर, सब कुछ ठीक होने का संदेश देने की कोशिश की। इसके अलावा सपा की तरफ से घोरावल तहसील मुख्यालय पर नामांकन को लेकर ताकत दिखाई गई। बराबर नगर पंचायत से रमेश चंद्र पांडेय ने नामांकन दाखिल किया। इस दौरान घोरावल के पूर्व विधायक रमेश चंद्र दूबे, राबर्ट्सगंज के पूर्व विधायक अविनाश कुशवाहा, जिलाध्यक्ष राम निहोर यादव, पूर्व जिलाध्यक्ष संजय यादव, विजय यादव, सुरेश यादव सहित पार्टी के अन्य बड़े चेहरों की मौजूदगी बनी रही।

Tags:    

Similar News