#BoothShaktiBJP : शाह- बीजेपी परिवारवाद पर नहीं लोकतंत्र पर चलने वाली पार्टी
बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह यूपी के महाराजगंज में बूथ अध्यक्ष सम्मेलन को संबोधित कर रहें है। शाह ने कहा, जब यहां सपा - बसपा की सरकार थी, तो यहां निजाम चलता था। जिन्होंने मिलकर यहां टेररिज्म का कॉरिडोर बनाया था।
महाराजगंज : बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह यूपी के महाराजगंज में बूथ अध्यक्ष सम्मेलन को संबोधित कर रहें है। शाह ने कहा, जब यहां सपा - बसपा की सरकार थी, तो यहां निजाम चलता था। जिन्होंने मिलकर यहां टेररिज्म का कॉरिडोर बनाया था।
ये भी देखें :कुंभ 2019: कोई संगम की रेती पर तो कोई लहरों पर उंगलियों से लिख रहे मनौती
और क्या बोले शाह
लेकिन योगी जी की सरकार आते ही हमने इनके इस कॉरिडोर को उखाड़ फेंकने का काम किया है : अमित शाह
केंद्र में जब UPA की सरकार थी, तो उत्तर प्रदेश को मात्र 3 लाख 30 हजार करोड़ रुपये दिए जाते थे। लेकिन केंद्र में मोदी सरकार बनने के बाद हमने उत्तर प्रदेश के विकास के लिए 8 लाख 8 हजार रुपये देने का काम किया है : अमित शाह
कांग्रेस, सपा, बसपा स्पष्ट करें की वे उसी स्थान पर राम मंदिर बनाने के पक्ष में हैं या नहीं। ये लोग हां बोलें या ना, भाजपा वहां पर राम मंदिर बनाकर ही रहेगी : अमित शाह
ये भी देखें :फेसबुक ने भारत में जारी किए राजनीतिक विज्ञापन के लिए दिशा निर्देश, जानिए क्या है ये गाइडलाइन
कश्मीर से कन्याकुमारी, असम से गुजरात और उत्तर प्रदेश से उत्तराखंड तक एक-एक घुसपैठिए को निकालने का काम भाजपा सरकार करेगी : अमित शाह
वर्षों से देश के पिछड़ा, अति पिछड़ा और ओबीसी वर्ग लगातार संवैधानिक मान्यता के लिए संघर्ष करते रहे लेकिन दूसरी पार्टियां राजनीति करते रहीं। भाजपा ने इन वर्गों को संवैधानिक मान्यता देना का काम किया है : अमित शाह
देश की सुरक्षा को और मजबूत करने के लिए आजादी के बाद का सबसे बड़ा रक्षा बजट देने का काम नरेन्द्र मोदी सरकार ने किया है : अमित शाह
उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ की सरकार बनने के बाद माफिया यहां से पलायन कर गए हैं : अमित शाह