Bulandshar Video: घोड़े पर सवार हाथों में राइफल पकड़े देवेंद्र सिंह, निकाला विजय जुलूस
Bulandshahr Video: राइफलधारी घुड़सवार ने समर्थकों के साथ गांव में विजयी जुलूस निकाला था;
Bulandshahr Video: यूपी के बुलंदशहर में राइफलधारी घुड़सवार का बैंड बाजे के साथ गांव में जुलूस निकालना भाजपा की ब्लॉक प्रमुख के देवर को भारी पड़ गया, किसी ने नेता जी के देवर का वीडियो बना सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया, साथ ही पुलिस अधिकारियों को भी ट्वीट कर दिया, जिसके बाद पुलिस ने आनन फानन में बीबी नगर ब्लॉक प्रमुख रजनी सिंह के देवर देवेंद्र सिंह के खिलाफ बीबीनगर थाने में मामला दर्ज कर लिया, हालांकि पुलिस की माने तो वायरल वीडियो 6 माह पूर्व बीबीनगर ब्लॉक प्रमुख चुनाव जीतने के बाद राइफलधारी घुड़सवार ने समर्थकों के साथ गंगावली गांव में विजयी जुलूस निकाला था।
देखें बुलंदशहर का ये वीडियो…
बीबी नगर ब्लॉक प्रमुख के देवर देवेंद्र सिंह के खिलाफ पुलिस ने किया मामला दर्ज, पुलिस का दावा-6 माह पूर्व बीबीनगर ब्लॉक प्रमुख चुनाव जीतने के बाद राइफलधारी घुड़सवार ने समर्थकों के साथ निकाला था गंगावली गांव में विजयी जुलूस।
जानिये क्या है वायरल वीडियो मे
जनपद बुलंदशहर में सोशल मीडिया पर 12 सैकण्ड का एक वीडियो वायरल हो रहा है, वायरल वीडियो में एक नेता जी हाथ मे इंसास रायफल ले घोड़े पर सवार हो बैंड बाजे और समर्थको के साथ गांव की गलियों में जुलूस निकाल रहे है। वायरल वीडियो सोशल मीडिया पर किसी ने पोस्ट किया तो पुलिस महकमे में हड़कम्प मच गया, तत्काल बुलंदशहर के डीआईजी संतोष कुमार सिंह ने बीबीनगर थाना प्रभारी को कार्रवाई के निर्देश दिये।
बीबीनगर थाना अध्यक्ष जितेंद्र सिंह ने बताया कि वायरल वीडियो 6 माह पुराना गांव गंगावली का है, दरअसल बीबीनगर ब्लॉक प्रमुख चुनाव में घुड़सवार राइफलधारी नेता जी की भाभी रजनी सिंह ने चुनाव लड़ा था और भाजपा समर्थित प्रत्याशी रजनी सिंह ब्लॉक प्रमुख निर्वाचित हुई थी, बताया जाता है भाभी के ब्लॉक प्रमुख बनने पर घोड़े पर सवार होकर रायफल ले विजयी जुलूस निकालने का वीडियो बताया जा रहा है। बीबीनगर थाना अध्यक्ष ने बताया कि मामले को लेकर देवू उर्फ देवेंद्र के खिलाफ धारा शस्त्र अधिनियम की धारा 30 के तहत मामला दर्ज किया है।
पुलिस की माने तो घुड़सवार के हाथ मे दिख रही रायफल का लाईसेंस देवू उर्फ देवेंद्र के नाम नही है, अपने भाई की लाइसेंसी रायफल लेकर विजयी जुलूस निकालने का मामला प्रकाश में आया है।