बुलंदशहर में रफ्तार का कहर: कैंटर ने 2 बाईक में मारी टक्कर, 3 की मौत, 1 घायल, हादसे पर हंगामा

बुलंदशहर में रफ्तार का कहर: यूपी के बुलन्दशहर के औरंगाबाद थाना क्षेत्र में एक तेज रफ्तार कैंटर ने 2 बाइको में टक्कर मार दी, और बाइक सवारों को कुचल दिया, हादसे में बाइक सवार 1 युवती सहित 3 की मौत हो गई

Report :  Sandeep Tayal
Update:2023-02-19 07:19 IST

बुलंदशहर में कैंटर ने 2 बाईक में मारी टक्कर 3 की मौत: Photo- Newstrack

Bulandshahr News: यूपी के बुलन्दशहर के औरंगाबाद थाना क्षेत्र में एक तेज रफ्तार कैंटर ने 2 बाइको में टक्कर मार दी, और बाइक सवारों को कुचल दिया, हादसे में बाइक सवार 1 युवती सहित 3 की मौत हो गई जब कि 1 युवती की हालत गंभीर बनी हुई है। बाइक सवार एक शादी समारोह में शिरकत कर घर लौट रहे थे। मृतकों के परिजनों ने आर्थिक सहायता की मांग को लेकर काला आम चौराहे पर जाम लगाकर हंगामा किया, हालांकि पुलिस ने कार्रवाई का आश्वासन दे जाम खुलवा दिया, पुलिस ने कैंटर को कब्जे में ले चालक को गिरफ्तार कर लिया है,

शादी समारोह से लौट रहे थे बाइक सवार

बुलंदशहर कोतवाली देहात की नई मंडी चौकी क्षेत्र के गांव सराय छबीला निवासी सुमित (21) पुत्र जगवीर जाटव अपने भतीजे अंशु पुत्र पवन (13) व सिकंदराबाद कोतवाली क्षेत्र के गांव चीती निवासी पारुल (13) पुत्री सोहनलाल,आशा(19) सिकंद्राबाद के साथ खानपुर थाना क्षेत्र के गांव मनिया टिकरी में आयोजित शादी समारोह में शामिल होने के लिए गए हुए थे।

शादी समारोह से लौटते समय बुलंदशहर औरंगाबाद गढ़मुक्तेश्वर हाईवे स्टेट स्थित गांव चरौरा मुस्तफाबाद रजवाहे के पास बुलंदशहर की ओर से आ रहे केंटर ने अज्ञात वाहन को बचाने के प्रयास में बाइक सवारों में टक्कर मार कुचल डाला। जिसमें 1 युवती सहित तीनों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि 1 युवती घायल हो गई।

हादसे की जानकारी पाकर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने कैंटर चालक की गिरफ्तारी और मृतकों के परिजनों को आर्थिक सहायता सुलभ कराने की मांग को लेकर एक घंटे तक पुलिस को शव नही उठाने दिए और जाम लगा दिया।

औरंगाबाद के पूर्व चेयरमैन ने परिजनों को शांत कर शवों को पोस्मार्टम को भिजवाए। बाद में पोस्टमार्टम हाउस पशुओं के पहुंचने पर ग्रामीणों व परिजनों ने काले आम चौराहे पर जाम लगा हंगामा किया और मृतकों के परिजनों को आर्थिक सहायता सुलभ कराने की मांग करने लगे। मौके पर पहुंची एसपी अनुकृति शर्मा ने गुस्साए परिजनों को समझा-बुझाकर शांत किया और कार्रवाई का भरोसा दिलाया।

कैंटर पकड़ा,चालक गिरफ्तार: एएसपी

बुलंदशहर की एसपी अनुकृति शर्मा ने बताया कि औरंगाबाद थाना क्षेत्र में बारात से लौटने के दौरान हादसे का दो बाइकों पर सवार चार लोग शिकार हो गए जिनमें से सुमित(21 वर्ष) पुत्र जंगबीर उर्फ जंगी, अंश(08 वर्ष) पुत्र पवन निवासीगण सराय छबीला थाना कोतवाली देहात बुलन्दशहर, पारुल(20 वर्ष) पुत्री सोमपाल निवासी चींटी दनकौर थाना दनकौर जनपद गौतमबुद्धनगर की मौत हो गई, जब कि आशा (19 वर्ष) पुत्री सुल्तान निवासी खत्रीवाड़ा थाना सिकंदराबाद जनपद बुलन्दशहर घायल हो गई, पुलिस ने कैंटर को कब्जे में ले चालक को गिरफ्तार कर लिया है।

Tags:    

Similar News