Bulandshahr News: राशन वितरण योजना को डीलर लगा रहा पलीता, गरीबों का पैसे लेकर बांट रहा फ्री वाला राशन, वीडियो वायरल
Bulandshahr News: स्याना ब्लाक के गांव खाद मोहन नगर में एक राशन डीलर फ्री में मिलने वाले राशन को पैसे लेकर गरीबों को बांट कर रहा है, जिसका गांव के ही लोगों ने वीडियो बनाकर वायरल कर दिया।;
Bulandsehar News: कोरोना काल में गरीबों के समक्ष उत्पन्न हुए आर्थिक संकट को लेकर केंद्र व प्रदेश सरकार ने गरीबों को नि:शुल्क खाद्यान्न सुलभ कराने के लिए फ्री राशन वितरण प्रणाली शुरू की थी। वर्तमान समय में प्रत्येक माह दो बार गरीबों को नि:शुल्क राशन उपलब्ध कराए जाने का प्रावधान है। लेकिन यूपी के बुलंदशहर के स्याना ब्लाक के गांव खाद मोहन नगर में एक राशन डीलर फ्री में मिलने वाले राशन को पैसे लेकर गरीबों को बांट कर रहा है, जिसका गांव के ही लोगों ने वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। वीडियो वायरल होने के बाद सप्लाई डिपार्टमेंट में हड़कंप मचा है, हालांकि प्रभारी जिला पूर्ति अधिकारी और एसडीएम संदीप कुमार ने मामले की जांच कर कार्यवाही का दावा किया है।
ग्रामीण बोले पैसे लेकर दे रहा राशन
जनपद बुलंदशहर की स्याना ब्लॉक के गांव खाद मोहन नगर में राशन वितरक सुमन देवी के यहां का वीडियो वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में सुमन देवी के परिवार का सदस्य राशन वितरित करते नजर आ रहा है। वायरल वीडियो में जहां राशन लेने पहुंचे कार्ड धारक गरीब ग्रामीण पैसे लेकर राशन वितरक पर राशन देने का आरोप लगा रहे हैं, वही राशन डीलर भी गरीबों से पैसे लेकर राशन देने की बात स्वीकार कर रहा है, यही नहीं जब उसे सरकार की फ्री राशन योजना का हवाला दिया जाता है तो राशन बांट रहा युवक अगली बार (नेक्स्ट टाइम) राशन के वसूले गए पैसे लोगो को वापस देने का भी दावा कर रहा है। पैसे लेकर फ्री का राशन बांटने का वीडियो वायरल होने के बाद जिला आपूर्ति विभाग में हड़कंप मचा है।
माह में 2 बार मिलेगा फ्री राशन, राशन के पैसे लेने पर होगी कार्रवाई: DSO
अतिरिक्त मजिस्ट्रेट और प्रभारी जिला पूर्ति अधिकारी संदीप कुमार ने बताया कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना और एनएफएसए के तहत गरीब राशन कार्ड धारकों को महा में दो बार नि:शुल्क राशन उपलब्ध कराया जा रहा है। वर्तमान समय में अक्टूबर-नवंबर माह का राशन नि:शुल्क वितरित किया जा रहा है। पैसे लेकर गरीबों को फ्री वाला राशन देने के वायरल वीडियो की सक्षम अधिकारी से जांच कराकर राशन वितरक के खिलाफ सख्त और विधिक कार्रवाई की जाएगी।