Bulandshahr News: NH पर नीलगाय ने DM की कार के मारी टक्कर, चालक चोटिल, DM व गनर सकुशल

Bulandshahr News: बुलंदशहर के डीएम चंद्र प्रकाश सिंह देर रात को बुलंदशहर से कार द्वारा NH 234 से हापुड़ रेलवे स्टेशन जा रहे थे कि रास्ते में नेशनल हाइवे पर हाफिजपुर थाना क्षेत्र में नीलगाय ने डीएम की कार में टक्कर मार दी।;

Report :  Sandeep Tayal
Update:2024-07-16 14:08 IST

डीएम बुलंदशहर सीपी सिंह कार क्षतिग्रस्त (Pic: Newstrack)

Bulandshahr News: यूपी के बुलन्दशहर के डीएम सीपी सिंह की कार में NH-234 पर हापुड़ के हाफिजपुर में नील गाय ने टक्कर मार दी, जिससे बुलंदशहर के डीएम की कार क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे में डीएम सीपी सिंह बाल बाल बच गए। बताया गया कि डीएम और सुरक्षा कर्मी सकुशल हैं, जबकि ड्राइवर चोटिल हो गया। हादसे के बाद डीएम लखनऊ रवाना हो गए। हालांकि डीएम कार हादसे का सबब NHAI की लापरवाही बनी है। भारतीय किसान यूनियन संपूर्ण भारत के प्रदेश अध्यक्ष पवन तेवतिया ने NHAI की लापरवाही के कारण हो रहे हादसों को लेकर रोष जताया और नेशनल हाईवे किनारे दोनों तरफ रेलिंग लगवाए जाने की व्यवस्था सुनिश्चित करने की मांग की है।

बुलंदशहर के डीएम चंद्र प्रकाश सिंह देर रात को बुलंदशहर से कार द्वारा NH 234 से हापुड़ रेलवे स्टेशन जा रहे थे कि रास्ते में नेशनल हाइवे पर हाफिजपुर थाना क्षेत्र में नीलगाय ने डीएम की कार में टक्कर मार दी, जिससे कार क्षतिग्रस्त हो गई हादसे के दौरान कर चालक अंकुर गंगवार चोटिल हो गए। हादसे की जानकारी पाकर मौके पर पहुंची हाफिजपुर थाना पुलिस ने दूसरी गाड़ी की व्यवस्था कर जिलाधिकारी सीपी सिंह को और उनके सुरक्षाकर्मी को हापुर रेलवे स्टेशन पर भेजने की व्यवस्था की, साथ ही चालक का भी प्राथमिक उपचार कराया। दरअसल, उत्तर प्रदेश रेड क्रॉस में बेहतर काम करने पर डीएम बुलन्दशहर सीपी सिंह को आज राज्यपाल द्वारा लखनऊ में सम्मानित किया जाएगा, सम्मान समारोह में शिरकत करने के लिए डीएम बुलंदशहर से कार द्वारा लखनऊ की ट्रेन पकड़ने को हापुड़ जा रहे थे। जानकारी के अनुसार बुलंदशहर के जिलाधिकारी लखनऊ में आयोजित सम्मान समारोह में पहुंच गए हैं।


NHAI की लापरवाही बनी DM कार हादसे का सबब

दरअसल, NHAI की लापरवाही डीएम की कार हादसे का सबब बनी है। बता दें कि नेशनल हाईवे पर वाहनों की रफ्तार तेज होती है, आवारा पशु NH पर न जा सकें और आवारा पशुओं से टकराकर वाहन चालक हादसों से बच सके इसके लिए NHAI नेशनल हाइवे के दोनों तरफ टीन शेड की रेलिंग लगती है, लेकिन NHAI की निष्क्रियता से हाईवे किनारे कॉलोनी काटने वाले भूमाफिया अपनी कॉलोनियों का हाइवे से सीधा रास्ता जोड़ने के लिए टीन रेलिंग को तोड़ देते है। जिससे हाइवे पर आवारा पशु पहुंच जाते है और वहां चालक हादसों का शिकार हो जाते है। यदि NHAI द्वारा हाईवे के दोनों तरफ लगी रेलिंग सुरक्षित होती तो शायद आज डीएम बुलंदशहर की कार हादसे से बच जाती।

Tags:    

Similar News