Bulandshahr News: दिवाली पर जेल के बंदियों ने बनाई सुंदर रंगोलियां, 11 हजार दीपक और 2100 मोमबत्तियां जलाकर मनाया दीपोत्सव

Bulandshahr News: बुलंदशहर के जेल अधीक्षक आर के जयसवाल ने बताया कि जेल में बंद बंदी भी त्योहार मना सकें और अवसाद से बच सकें। इसीलिए जेल में दीपावली पर्व की तैयारियां कराई गई।;

Report :  Sandeep Tayal
Update:2023-11-13 08:56 IST

बुलंशहर जेल में बंदियों ने मनाई दिवाली (Newstrack)

Bulandshahr News: दिवाली का त्योहार बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है। दिवाली के अवसर पर लोगों ने अपने-अपने घरों को सजाया, नई-नई चीजें खरीदीं, जश्न मनाया और पूजा की. वहीं, उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर की जिला जेल में भी बंदियों ने अपनी दिवाली धूमधाम से मनाई। जिला जेल में अमावस्या की रात को दीपावली की धूम मची रही।


बुलंदशहर के जेल अधीक्षक आर के जयसवाल ने बताया कि जेल में बंद बंदी भी त्योहार मना सकें और अवसाद से बच सकें। इसीलिए जेल में दीपावली पर्व की तैयारियां कराई गई। जेल के अधीक्षक आर के जयसवाल ने बताया कि दीपावली के पर्व को मनाये जाने के लिए कारागार में चार दिन पहले से ही तैयारियां शुरू कर दी गई थी। बंदियों ने कारागार के मुख्य द्वार एवं भवनों को रंग बिरंगी लाइटों से रोशन किया। कारागार में निरूद्ध सभी धर्म एवं वर्ग के बंदियों को दीपावली पर मिठाइयां दी गई ।



 


जेल अधीक्षक ने बताया, बंदियों ने 11 हजार दीपक और 2100 मोमबत्तियां जलाकर मनाया दीपोत्सव। महिला बंदियों ने भी रंगोली सजाई । बंदियों ने कलर फुल झालरें लगाकर जेल को रोशन किया और दीपावली पर्व धूमधाम से मनाया। 

Tags:    

Similar News