Bulandahahr News: गुलावठी में पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़, हापुड़ का लुटेरा लंगड़ा
Bulandshahr News: आत्मरक्षार्थ की गई फायरिंग में पुलिस की गोली बदमाश के पैर में लगी, पुलिस ने घायल अवस्था में बदमाश को गिरफ्तार कर लिया, जिसकी पहचान नदीम पुत्र नूर मौहम्मद निवासी ग्राम हसनपुर थाना कोतवाली नगर जनपद हापुड़ के रूप में हुई है।
Bulandshahr News: यूपी के योगी राज में अपराधियों पर पुलिस कहर बनकर टूट रही है। बुलंदशहर में गुलावठी पुलिस की बाइक सवार लुटेरे से मुठभेड़ हुई है। एसपी सिटी शंकर प्रसाद ने बताया कि गुलावठी कोतवाली प्रभारी निरीक्षक समर बहादुर सिंह और पुलिस टीम की हापुड़ के लुटेरे नदीम के साथ मुठभेड़ हुई, मुठभेड़ के दौरान पैर में गोली लगने से नदीम घायल हो गया, घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। लुटेरे के कब्जे एक बाइक, तमंचा, कारतूस, मोबाइल फोन आदि बराबर किए हैं। बुलंदशहर में एक लूट की वारदात में नदीम वांछित चल रहा था।
मुठभेड़ की कहानी पुलिस की जुबानी
बुलंदशहर के एसपी सिटी शंकर प्रसाद का कहना है कि बीती रात गुलावठी कोतवाली प्रभारी निरीक्षक समर बहादुर सिंह लोकसभा चुनाव के सापेक्ष वाहनों की चेकिंग कर रहे थे, उसी दौरान एक व्यक्ति बाइक पर संदिग्ध अवस्था में आता दिखा, उसे रुकने का इशारा किया तो वह नहीं रुका। बस फिर क्या था कोतवाली प्रभारी निरीक्षक समर बहादुर सिंह, उपनिरीक्षक उपेन्द्र कुमार, अमित कुमार,कांस्टेबल मनोज कुमार, मोहन विश्वकर्मा, अरूण कुमार, कुलदीप, विपिन कुमार, शिवराम यादव, मोहित कपासिया की टीम के साथ बाइक सवार बदमाश का पीछा करने लगे। गुलावठी हापुड रोड पर बदमाश एक बाग की तरफ भागने लगा और बाइक फिसल गई, बदमाश ने खुद को घिरता देख पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी।
आत्मरक्षार्थ की गई फायरिंग में पुलिस की गोली बदमाश के पैर में लगी, पुलिस ने घायल अवस्था में बदमाश को गिरफ्तार कर लिया, जिसकी पहचान नदीम पुत्र नूर मौहम्मद निवासी ग्राम हसनपुर थाना कोतवाली नगर जनपद हापुड़ के रूप में हुई है। पुलिस ने घायल बदमाश को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। घायल बदमाश के कब्जे से एक तमंचा, एक बाइक, मोबाइल फोन, कारतूस आदि बरामद किए गए हैं। घायल बदमाश नदीम पर हापुड, बुलंदशहर और मेरठ जनपद के अलग-अलग थानों में 13 मामले दर्ज हैं। पुलिस अग्रिम विधि कार्रवाई में जुटी है।