Bulandshahr News: गुलावटी पुलिस ने सर्राफा व्यापारी से ठगी करने 3 ठगों को पकड़ा, चैन बरामद
Bulandshahr News: सिकंदराबाद के शातिर ठगों ने सर्राफा व्यापारी के यहां से चैन खरीदने के बाद उसे बदलने के बहाने नकली सोने के चैन दे ठगी की वारदात को अंजाम दिया था, पुलिस ने चैन, बाइक आदि बरामद की है।
Bulandshahr News: यूपी के बुलंदशहर जनपद की गुलावटी कोतवाली पुलिस ने 3 शातिर ठगों को गिरफ्तार किया है। सीओ पूर्णिमा सिंह ने बताया कि सिकंदराबाद के शातिर ठगों ने सर्राफा व्यापारी के यहां से चैन खरीदने के बाद उसे बदलने के बहाने नकली सोने के चैन दे ठगी की वारदात को अंजाम दिया था, पुलिस ने चैन, बाइक आदि बरामद की है।
जानिए क्या था पूरा मामला
बुलंदशहर जनपद के गुलावटी सर्राफा बाजार में संजय ज्वेलर्स की ज्वैलरी शॉप स्थित है। 10 दिन पूर्व कुछ युवक सोने की चैन खरीदकर ले गए थे जिसके बाद वो जब चैन बदलने आए और चैन बदलकर ले गए सर्राफा व्यापारी राजकुमार वर्मा और संजय वर्मा ने चैन की लॉक पर अपना UHID देखा और चैन बदलकर दे दी, लेकिन जब बाद में उसे चैक किया तो पता चला कि ठगों ने आर्टिफिशियल चैन में लॉक UHID नंबर वाला डालकर शातिर अंदाज में ठगी कर फरार हो गए। चारों ठग सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए थे, सर्राफा व्यापारियों ने पुलिस को सीसीटीवी फुटेज देते हुए मामले में कार्रवाई की मांग की थी।
सिकंदराबाद के ये ठग हुए गिरफ्तार
सिकंदराबाद को सीओ पूर्णिमा सिंह ने बताया कि गुलावटी कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सुनीता मालिक, उप निरीक्षक राजवीर सिंह हैड कांस्टेबल रोबिन शमशाद ,अमित सीसीटीवी फुटेज में दिख रहे ठगों को तलाश में जुट थे। मुखबिर की सूचना पर गुलावटी पुलिस टीम ने 2 बाईकों पर सवार तीन युवकों को चैकिंग के दौरान जैसे ही पकड़ा और तलाशी ली तो उनके कब्जे से ठगी गई चैन बरामद हुई । पुलिस नेइरशाद पुत्र जमील अहमद , दिलशाद पुत्र साबुद्दीन, धर्मेन्द्र उर्फ लाला पुत्र राकेश निवासी मोहल्ला झारखण्डी थाना सिकन्द्राबाद जनपद बुलन्दशहर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने चैन और 2 बाईक ठगों के कब्जे से बरामद की है। पुलिस फरार सलमान की तलाश में जुटी है।