Bulandshahr News: हवस में अंधी हुई पत्नी, फिर जो कर डाला, देख काँप उठे लोग

Bulandshahr Crime News: पहले शराब पिलाई फिर मफलर से गला घोंटकर मौत के घाट उतार डाला, हत्या की वारदात को अंजाम दे आरोपी फरार हो गए थे।

Report :  Sandeep Tayal
Update:2025-01-02 18:03 IST

Bulandshahr Murder Due to Illicit Relationship

Bulandshahr Ki News: यूपी के बुलंदशहर में अग्नि को साक्षी मानकर सात फेरे ले जीवन भर साथ निभाने के वायदे करने वाली अंजू ही अपने पति की कातिल बन गई, और अपनी हवस को मिटने के लिए प्रेमी नेमपाल और उसके साथी शाहिद के साथ पति की हत्या की साजिश रच वारदात को अंजाम।दे डाला, उक्त जानकारी देते हुए एसपी सिटी शंकर प्रसाद ने बताया कि पुलिस ने पतिहंता को उसके प्रेमी और साथी सहित गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

पत्नी ने ऐसे रची पति की हत्या की साजिश

बुलंदशहर जनपद के ईलना निवासी विनोद पुत्र यतिपाल का विवाह अंजू के साथ हुआ था, बकायदा दोनों ने साथ फेरे ले जीवन भर साथ रहने की कसमें खाई थी, लेकिन पत्नी की हवस ने उसे पतिहंता बना दिया। एसपी सिटी शंकर प्रसाद ने आरोपियों से पूछताछ के बाद बताया कि विनोद की पत्नी और नेमपाल के बीच अवैध संबंध थे जिनकी भनक जैसे ही विनोद को लगी तो अंजू ने प्रेमी और उसके साथी संग मिल रच डाली पति के कत्ल की साजिश। साजिश के तहत 29.12.24 की रात विनोद को नेमपाल और शाहिद ने पहले शराब पिलाई फिर मफलर से गला घोंटकर मौत के घाट उतार डाला, हत्या की वारदात को अंजाम दे आरोपी फरार हो गए थे।

ससुर ने पुत्र वधु और उसके प्रेमी पर लगाया था हत्या का आरोप

बुलंदशहर के एसपी सिटी शंकर प्रसाद ने बताया कि 31.12.2024 को यतिपाल पुत्र धनसिंह निवासी ग्राम ईलना ने विनोद की पत्नी और उसके प्रेमी पर शक जताते हुए थाना कोतवाली नगर पर धारा 103(1),61(2),238 बीएनएस दर्ज कराया था।

पुलिस ने मृतक की पत्नी

अन्जू को स्याना अड्डे पर शिकारपुर रोड से तथा अभियुक्त नेमपाल व शाहिद को ज्ञानलोक कॉलोनी में अभियुक्त शाहिद के घर से आलाकत्ल गमछे सहित गिरफ्तार किया गया।

Tags:    

Similar News