Bulandshahr News: बुलन्दशहर में फिर मुठभेड़, महिला से की थी लूट, 1 लुटेरा हुआ लंगड़ा, कुल 2 गिरफ्तार
Bulandshahr News: घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने 2 टांस, जिंदा व खोखा कारतूस ,अपाचे बाइक,1 कुण्डल व 1000 रूपये नकद बरामद किए है।;
Bulandshahr News: यूपी के बुलंदशहर में पुलिस का ऑपरेशन लंगड़ा जारी है आज दूसरे दिन जहांगीरपुर थाना पुलिस की लुटेरों से मुठभेड़ हो गई, जिसमें अलीगढ़ का एक लुटेरा फिरोज पैर में गोली लगने से लंगड़ा हो गया, जब कि फरार हुए दूसरे लुटेरे आसिफ को घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया गया। एसपी देहात रोहित मिश्रा ने बताया कि 4.12.24 को इन लुटेरों ने जहांगीरपुर में।एक महिला के कुंडल लूटने की घटना की थी
जहांगीरपुर में अलीगढ़ के लुटेरों से हुई मुठभेड़
एसपी देहात रोहित मिश्रा ने बताया कि लूट की घटना में वांछित बदमाशों से थाना जहांगीरपुर, खुर्जा नगर व स्वाट टीम की संयुक्त रूप से मुठभेड़ हुई है। देर रात को थाना जहांगीरपुर पुलिस व स्वाट टीम की माँचड़ नहर चौराहे पर चैकिंग के दौरान सफेद रंग की बाइक पर आ रहे दो संदिग्ध व्यक्ति आते हुए दिखाई दिए। पुलिस को देख बाइक सवार बाइक को तेजी से मोड़कर भागने लगे, जिसकी सूचना कन्ट्रोल रूम को दी गयी। सूचना के आधार पर खुर्जा जंक्शन चौकी पुलिस टीम बदमाशों की तलाश करने लगी तभी पुलिस टीम से घिरता देख बदमाशों ने पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायरिंग शुरू कर दी, आत्मरक्षार्थ जवाबी फायरिंग मेंफिरोज उर्फ रिन्कू निवासी हमदर्द नगर जमालपुर थाना सिविल लाइन जनपद अलीगढ़ पैर में गोली लगने से घायल हो गया, उसके फरार साथी आसिफ पुत्र आबाद निवासी ग्राम जामुनका थाना चण्डौस जनपद अलीगढ़ को भी घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया गया।
घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने 2 टांस, जिंदा व खोखा कारतूस ,अपाचे बाइक,1 कुण्डल व 1000 रूपये नकद बरामद किए है। फिरोज पर 5 और आसिफ पर 3 मामले दर्ज है। गिरफ्तार लुटेरों ने 04.12.2024 को थाना जहांगीरपुर क्षेत्रान्तर्गत एक महिला के साथ लूट की घटना कारित करने की बात स्वीकारी है।