Bulandshahr News: एक्शन में SDM, अवैध तरीके से प्लाटिंग करने पर 7 भू माफियाओं पर FIR, मचा हड़कंप
Bulandshahr News: भू माफियाओं पर सख्त कार्रवाई करते हुए एसडीएम प्रियंका गोयल ने बताया कि बिना लैंड यूज चेंज किए की जा रही प्लाटिंग की तहसील और पुलिस के माध्यम से जांच कराई गई जिसके बाद माफियाओं को चिन्हित कर FIR की कार्रवाई की गई है।;
Bulandshahr News: यूपी के बुलंदशहर में खेतों और बागों को उजड़कर अवैध तरीके से प्लाटिंग और कॉलोनी काटने का गोरखधंधा फल फूल रहा है और अनधिकृत कॉलोनियों को अधिकृत बताकर भू माफिया इन्वेस्टर्स की जिंदगी भर की जमा पूंजी निगल रहे हैं, सुधीर गोयल कांड के बाद लगातार ऐसे मामले प्रकाश में आ रहे है जिनमें एक ही प्लाट पर कई लोग अपना दावा करते है।
ताजा मामला यूपी के बुलंदशहर के अनूपशहर का है जहां अनूपशहर की एसडीएम प्रियंका गोयल उस समय एक्शन मोड में आ गई जब पता चला कि भू माफियाओं का गिरोह बिना लैंड यूज चेंज कराए ही लोगों से प्लाट के बदले मोटी रकम प्रलोभन देकर ले रहे है। अनूपशहर कोतवाली में भूमाफिया विक्रांत, दीपक, अरुण व 4 अज्ञात पर FIR हुई है। प्राधिकरण की कार्रवाई से भू माफियाओं में हड़कंप मचा है।
SDM प्रियंका गोयल ने की कार्रवाई
दरअसल भू माफियाओं पर एसडीएम प्रियंका गोयल ने सख्त कार्रवाई की है। प्रियंका गोयल ने बताया कि बिना लैंड यूज चेंज किए की जा रही प्लाटिंग की तहसील और पुलिस के माध्यम से जांच कराई गई जिसके बाद माफियाओं को चिन्हित कर FIR की कार्रवाई की गई है। बता दें कि यदि सभी एसडीएम इसी तरह अपने क्षेत्र के माफियाओं पर एक्शन ले तो आम जनता को जहां ठगी से बचाया जा सकेगा वही भू माफियाओं पर भी अंकुश लग सकेगा।
भू माफिया पर प्राधिकरण का चलता रहेगा चाबुक: डा.अंकुर लाठर
दरअसल दिल्ली नोएडा से जुड़े NCR में शामिल बुलंदशहर में इन दिनों जमीनों की कीमतें आसमान छू रही है, जिससे इन्वेस्टर्स, भू माफियाओं और अवैध कॉलोनाइजर्स ने बुलंदशहर में पैर पसारने शुरू कर दिए है। जगह जगह वन विभाग के कुछ कर्मचारियों की सांठ गांठ से कही बागों को उजाड़ तो कही खेतो में बिना लैंड यूज चेंज कराए प्लाटिंग का कारोबार धड़ल्ले से जारी है। ऐसे ही अवैध कारोबारियों पर अंकुश लगाने और लोगों को ठगी से बचने के लिए प्राधिकरण की उपाध्यक्ष डॉ.अंकुर लाठर एक्शन मोड में है। अंकुर लाठर ने बताया कि BKDA क्षेत्र में अवैध प्लाटिंग करने वालों पर सख्त विधिक कार्रवाई जारी रहेगी।
इन पर हुई FIR
अनूपशहर कोतवाली में एसडीएम के आदेश पर दर्ज कराई गई FIR में उपनिरीक्षक ने एक खबर को आधार बनाते हुए कहा है कि उप्ररा संहिता 2006 की धारा-80/ जमीविअधि एवं भूव्यअधि, 1950 की धारा 143 के अन्तर्गत प्लाटिंग की भूमि अकृषिक भूमि घोषित नहीं की गयी है। भू माफिया अवैध कॉलोनी में प्लॉट्स बेचने के लिए तमाम सुविधाएं सुलभ होने के भी होर्डिंग्स पर दावे कर लोगो को झांसा दे रहे है।
अनूपशहर कोतवाली में अरुण पुत्र विजेन्द्र जाटव निवासी करनपुर थाना अनूपशहर बुलन्दशहर दीपक पुत्र ईश्वर जाटव निवासी सिंगली बहादुर महेशपुर बुलन्दशहर, विक्रान्त पुत्र धर्मपाल सिंह जाट नि भारद्वाज कालौनी अनूपशहर और 4 अज्ञातों के खिलाफ BNS की धारा 318(4) के तहत रिपोर्ट दर्ज हुई है।