Bulandshahr News: पुलिस के ये है मोस्टवांटेड, पकड़वाये और पाए 25-25 हजार का इनाम
Bulandshahr News: सिकंदराबाद में 4 दिन पूर्व बोतल में पेट्रोल देने से मना करने पर पंप मैनेजर की हत्या करने वाले हत्यारोपियों को पुलिस ने चिन्हित कर लिया है।;
पुलिस के ये है मोस्टवांटेड, पकड़वाये और पाए 25-25 हजार का इनाम (Social media)
Bulandshahr News: यूपी के बुलंदशहर के सिकंदराबाद में 4 दिन पूर्व बोतल में पेट्रोल देने से मना करने पर पंप मैनेजर की हत्या करने वाले हत्यारोपियों को पुलिस ने चिन्हित कर लिया है, SSP श्लोक कुमार ने CCTV फुटेज के आधार पर दोनो हत्यारोपियों पर 25-25 हजार रुपए का इनाम घोषित कर इनके फोटो सार्वजनिक किए है। इन वांटेड का पता बताने या पकड़वाने वालों को पुलिस इनाम की राशि देगी।
जारचा के सचिन और जौली के ललित की तलाश में जुटी पुलिस
बुलंदशहर पुलिस की माने तो आपके मोबाइल फोन की स्क्रीन पर दिख रहे ये है राजू शर्मा के कत्ल के मोस्टवांटेड। इनका नाम है सचिन पुत्र मदन लाल पता ग्राम मिल्क खटाना, थाना जारचा, जिला गौतमबुद्धनगर और ललित पुत्र भूप सिंह पता ग्राम ज़ौली, थाना सिकंदराबाद , जिनकी सिकंदराबाद पुलिस तलाश में जुटी है।बुलंदशहर के SSP ने बताया कि सचिन और ललित(उपरोक्त) का नाम पता बताने वाले को पुलिस 25- 25 रुपए का इनाम देने का ऐलान किया है।
बोतल में पेट्रोल देने से मना करने पर गोलियां मार थी मैनेजर की हत्या
दरअसल 9.4.25 की रात को सिकंदराबाद कोतवाली क्षेत्र में जेवर रोड पर स्थित सावन पेट्रोल पंप पर मैनेजर राजू शर्मा द्वारा बोतल में पेट्रोल देने से मना करने पर गोलियां मारकर राजू शर्मा की हत्या कर दी गई थी। बाइक सवार हत्यारे वारदात को अंजाम दे फरार हो गए थे। हत्यारोपी CCTV कैमरे में कैद हुए थे। पुलिस ने हत्यारों की पहचान कर ली थी, 3 दिन बाद अब SSP श्लोक कुमार ने हत्यारों के फोटो और नाम पते जारी किए है ताकि जन सहयोग से हत्यारों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे डाल सके।