Bulandshahr News: पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, 3 लुटेरे हुए लंगड़े

Bulandshahr News: बदमाशों द्वारा अपने आपको पुलिस से घिरता देख पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायर करने लगे। पुलिस टीम द्वारा की गई आत्मरक्षार्थ जवाबी फायरिंग में 3 बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गये।

Report :  Sandeep Tayal
Update: 2024-05-21 05:16 GMT

पुलिस ने बदमाशों को अस्पताल में कराया भर्ती (Pic: Newstrack)

Bulandshahr News: यूपी के योगी राज में बुलंदशहर में क्रिमिनल्स पुलिस के टारगेट पर है। खुर्जा के सीओ वरुण सिंह ने बताया कि बीती रात बुलंदशहर के खुर्जा में पुलिस और बदमाशो के बीच मुठभेड़ हो गई। जिसमे पेट्रोल पंप व्यापारी से लूट करने वाले 3 लुटेरे पुलिस की गोली पैर में लगने से घायल हो गए। घायल लुटेरों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने लुटेरों के कब्जे से 73 हज़ार रुपए की नगदी, सोने की चेन, 3 तमंचे, 1 बाइक, स्कूटी व ज़िंदा-खोखे कारतूस आदि बरामद किए है।

 लुटेरे कैसे आए खुर्जा पुलिस के टारगेट पर?

खुर्जा के सीओ वरुण सिंह ने बताया कि बीती रात थाना खुर्जा नगर प्रभारी निरीक्षक अजय कुमार ने पुलिस टीम के साथ एक सूचना के आधार पर ग्राम शाहपुर कट के पास संदिग्ध वाहनों और व्यक्ति की चैकिंग शुरू कर दी। इसी दौरान रामगढी मोड की तरफ से 01 मोटर साईकिल पर सवार 03 व्यक्ति आते हुए दिखाई दिये। जिनको रूकने का इशारा किया गया, लेकिन नहीं रूके और पलिस टीम पर फायर कर मोटरसाईकिल को तेजी से चलाकर रामगढी की तरफ भागने लगे। पुलिस टीम द्वारा मोटरसाइकिल का पीछा किया गया तो रामगढी मोड के पास कच्चे रास्ते पर मोडते वक्त बाइक अनियंत्रित होकर गिर गयी।


बदमाशों द्वारा अपने आपको पुलिस से घिरता देख पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायर करने लगे। पुलिस टीम द्वारा की गई आत्मरक्षार्थ जवाबी फायरिंग में 3 बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गये। जिनको घायल अवस्था मे गिरफ्तार बदमाशों की पहचान विकास उर्फ कालिया पुत्र राकेश, नागेश उर्फ नागी पुत्र विक्रम सिंह और रोहित पुत्र श्याम सिंह निवासी ग्राम समसपुर थाना खुर्जा नगर जनपद बुलन्दशहर के रुप में हुई हैं। घायल बदमाशों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं। बदमाशों के कब्जे से अवैध असलहा, कारतूस, मोटरसाइकिल, स्कूटी, सोने की चैन व 73000 रुपए आदि बरामद हुए हैं


सीओ वरुण सिंह ने बताया कि मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार हुए बदमाश शातिर किस्म के लुटेरे है, इनके द्वारा दिनांक 17.05.2024 को थाना खुर्जा नगर क्षेत्रान्तर्गत एक पेट्रोल पंप व्यापारी से एक स्कूटी, एक सोने की चैन व 89000 रूपये की लूट करने की घटना की गयी थी। 



Tags:    

Similar News