Bulandshahr News: ट्रैक्टर बोरिंग मशीन बस से टकराई, मां-बेटी की मौत, दो दर्जन से अधिक घायल

Bulandshahr News: जिले के पहासू थाना क्षेत्र के गांव अलीपुर के निकट पहासू छतारी मार्ग पर तेज रफ्तार मिनी बस उस समय हादसे का शिकार हो गई जब ट्रैक्टर के पीछे बंध कर जा रही है बोरिंग मशीन का ट्रेलर टूट गया और बस से जा टकराया जिसके बाद बस के परखच्चे उड़ गए।;

Update:2023-05-18 03:41 IST
Bulandshahr News: ट्रैक्टर बोरिंग मशीन बस से टकराई, मां-बेटी की मौत, दो दर्जन से अधिक घायल
ट्रैक्टर बोरिंग मशीन बस से टकराई, मां-बेटी की मौत: Photo- Newstrack
  • whatsapp icon

Bulandshahr News: बुलंदशहर में हाईवे पर मिनी बस और ट्रैक्टर की टक्कर हो गई, हादसे में मां-बेटी की मौत हो गई, जब कि 2 दर्जन से अधिक यात्री घायल हो गए, जिनमें से 10 यात्रियों के गंभीर रूप से घायल होने की खबर है। घायलों को पुलिस ने सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया है। हादसे के बाद बस के परखच्चे उड़ गए जब कि ट्रैक्टर के पीछे बंधी, बोरिंग मशीन पलट गई। पुलिस ने मृतक मां बेटी के शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

Also Read

जनपद बुलंदशहर के पहासू थाना क्षेत्र के गांव अलीपुर के निकट पहासू छतारी मार्ग पर तेज रफ्तार मिनी बस उस समय हादसे का शिकार हो गई जब ट्रैक्टर के पीछे बंध कर जा रही है बोरिंग मशीन का ट्रेलर टूट गया और बस से जा टकराया जिसके बाद बस के परखच्चे उड़ गए। बस में सवार लगभग दो दर्जन से अधिक यात्री चोटिल हो गए। हादसे के बाद घायलों की चीख-पुकार सुन मौके पर पहुंचे राहगीरों व खेतों में काम कर रहे ग्रामीणों ने बस से लहूलुहान अवस्था में यात्रियों को बाहर निकाला। मामले की जानकारी पाकर मौके पर पहुंचे पहासू थाना प्रभारी निरीक्षक और शिव पहासू ने घायलों को अस्पताल भेजवाया।

पहासू वरुण सिंह ने बताया कि हादसे में मां-बेटी की मौत हो गई है जबकि 10 गंभीर घायल यात्रियों को पहासू के सीएचसी में भर्ती कराया गया है। हादसे के बाद बस चालक और ट्रैक्टर चालक फरार हो गए जबकि पुलिस ने बस और ट्रैक्टर को कब्जे में ले लिया है। हादसे में मुस्कान (15) पुत्री साजिद, नजमा (50) पत्नी साजिद निवासी छर्रा अतरोली की मौत हो गई।

Also Read

ट्रैक्टर से बांधकर जा रही बोरिंग मशीन बनी हादसे का सबब

प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो ट्रैक्टर ट्रॉली से बांधकर बोरिंग मशीन ले जाई जा रही थी इसी दौरान अचानक चिल्लर कपलिंग टूट जाने से ट्रैक्टर आगे चला गया और पीछे बंधी बोरिंग मशीन बस में जा घुसी और बस हादसे का शिकार हो गई।

Tags:    

Similar News