Mahoba: बुंदेलखंड पर्यटन बढ़ावा देने बुंदेली प्रकृति पर्यटन टीम पहुंची महोबा, शासन को सौपेंगी रिपोर्ट

Mahoba News: बुंदेलखंड पर्यटन को विश्व पटल पर लाने के लिए बुंदेली प्रकृति पर्यटन टीम दो दिवसीय दौरे पर महोबा पहुंची है। ये समिति अपनी रिपोर्ट पीएम मोदी व सीएम योगी को सौपेंगी।

Report :  Imran Khan
Update:2022-10-07 18:36 IST

 बुंदेली प्रकृति पर्यटन टीम दौरा पर (न्यूज नेटवर्क)

Mahoba News: बुंदेलखंड के पर्यटन को विश्व पटल पर लाने के लिए बुंदेली प्रकृति पर्यटन टीम के सात सदस्य दो दिवसीय दौरे पर महोबा पहुंचे है। पुरे बुंदेलखंड में पर्यटन की संभावनाएं तलाश करने और मुख्य पर्यटन स्थलों का चयन कर एक रिपोर्ट देश के प्रधानमंत्री सहित सीएम योगी को सौपीं जायेगी। इस टीम ने जनप्रतिनिधियों के साथ सूरा गांव के फॉर्म हाउस में बैठक पर जिले में पर्यटन की संभावनाओं को गति देने पर विचार विमर्श किया गया।

बुंदेलखंड के पर्यटन विकास को गति देने के लिए बुंदेली प्रकृति पर्यटन टीम दो दिवसीय दौरे पर महोबा पहुंची है। कालपी के पूर्व विधायक नरेंद्र सिंह जादौन के नेतृत्व में यह टीम महोबा पहुंची। जहाँ बीजेपी के जिला अध्यक्ष और विधानसभा परिषद सदस्य जीतेन्द्र सिंह सेंगर ने टीम का जोरदार स्वागत किया है। टीम में शामिल कामदगिरि प्रमुख द्वार महाराज मदन गोपाल, आचार्य अविनाश, महाराज देवेंद्र, लोक भारतीय राष्ट्रीय संगठन मंत्री ब्रजेन्द्र पाल सिंह, गोपाल उपाध्याय पूर्व मंत्री चन्द्रिका प्रसाद उपाध्याय ने महोबा जनपद पहुंचकर यहाँ के पर्यटन स्थलों का भ्रमण किया।

महोबा के ऐतिहासिक चंदेलकालीन क़िले, स्थानों, मंदिरों तालाबों को पर्टयन के लिहाज से संजाने सँवारने के लिए चिन्हित किया है साथ ही बुंदेलखंड का कश्मीर कहे जाने वाले चरखारी में भी पर्यटन के स्थानों को भी चिन्हित कर एक रिपोर्ट तैयार की है । टीम के सभी सदस्यों ने ऐतिहासिक मंदिरों और मठों के भी दर्शन किये है। जिसके बाद सूरा चौकी में बने फॉर्म हाउस में जनप्रतिनिधियों सहित भाजपा के नेताओं के साथ एक बैठक की है। इस बैठक में बुंदेलखंड के सभी जनपदों को पर्यटन में कैसे बढ़ावा दिया जाये इसको लेकर चर्चा की गई है।

इस दौरान पत्रकारों से वार्ता करते हुए टीम के संयोजक नरेंद्र सिंह जादौन ने कहा कि पूर्व की सरकारों ने बुंदेलखंड में पर्यटन की अपार संभावनाएं होने के बावजूद भी इस ओर कोई काम नहीं किया। ऐसे में बुंदेलखंड में पर्यटन की संभावनाएं तलाश करने एवं मुख्य पर्यटन स्थलों का चयन करने आई यह टीम आई है। पर्यटन की दृष्टि से महोबा, चरखारी, ललितपुर, हमीरपुर, बांदा, चित्रकूट आदि में अपार संभावनाएं हैं, आवश्यकता है तो बस इन्हें उजागर कर इनका कायाकल्प करने की। इसी दृष्टिकोण से उक्त टीम दो दिवसीय दौरे पर है। अगले महीने हमीरपुर जनपद का दौरा और फिर चित्रकूट का दौरा टीम करेगी।

बुंदेली प्रकृति पर्यटन टीम अपनी रिपोर्ट मुख्यमंत्री एवं प्रधानमंत्री को सौंपेगी। इस मौके पर एमएलसी जितेंद्र सिंह सेंगर ने सरकार की सराहना की। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी योगी सरकार में चौमुखी विकास हो रहा है। इसी के अंतर्गत महोबा एवं संपूर्ण बुंदेलखंड का नक्शा विश्व पटल पर दिखाई देगा । टीम का मुख्य उद्देश्य बुंदेलखंड के एतिहासिक स्थल, पर्यटन केन्द्र, धार्मिक स्थल, बुंदेलखण्ड की प्राकृतिक संपदा का अवलोकन कर भविष्य में आगामी योजना के संबंध मे चर्चा करना है।

Tags:    

Similar News