Jhansi News: पैरामिलिट्री के साथ पुलिस बल ने किया फ्लैग मार्च, आचार संहिता का उल्लघन करने पर 8 लोगों पर मुकदमा दर्ज
Jhansi News: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शिवहरी मीना के कुशल निर्देशन में आगामी विधानसभा चुनाव शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं पारदर्शी तरीके से संपन्न कराने के लिए समस्त प्रभारी निरीक्षक, थानाध्यक्ष को अपने-अपने थाना क्षेत्र में भ्रमण किया।;
पैरामिलिट्री के साथ फ्लैग मार्च निकालते हुए पुलिस बल।
Jhansi News: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शिवहरी मीना (Senior Superintendent of Police Shivhari Meena) के कुशल निर्देशन में आगामी विधानसभा चुनाव (UP Election 2022) शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं पारदर्शी तरीके से संपन्न कराने हेतु समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष को अपने-अपने थाना क्षेत्र में भ्रमण किया। साथ में पोलिंग बूथ का निरीक्षण किया और अपराध एवं अपराधियों के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई करने और आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देशन दिए गए हैं।
पैरा मिलिट्री फोर्स और पुलिस बल के साथ निकाला फ्लैग मार्च
इसी क्रम में समस्त थाना क्षेत्रांतर्गत पुलिस अधीक्षक ग्रामीण नैपाल सिंह (Superintendent of Police Rural Naipal Singh) एवं पुलिस अधीक्षक नगर विवेक त्रिपाठी (City Superintendent of Police Vivek Tripathi) और क्षेत्राधिकारी गण के नेतृत्व में पैरा मिलिट्री फोर्स (Para Military Force) तथा भारी संख्या में पुलिस बल के साथ एरिया डोमिनेशन के तहत फ्लैग मार्च किया गया। संवेदनशील एवं अति संवेदनशील क्षेत्रों का भ्रमण कर लाउड स्पीकर के माध्यम से लोगों से शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने तथा आदर्श आचार संहिता के पालन के लिए अपील की गई।
आचार संहिता का उल्लंघन करने पर 8 लोगों पर मामला दर्ज
इसके अतिरिक्त चुनाव आयोग के नियमों की अनदेखी कर आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध जनपद में 8 आरोपी के खिलाफ मामला पंजीकृत कर विधिक कार्रवाई की गई, जिसमें गाड़ियों में राजनीतिक पार्टियों के बैनर व पोस्टर लगाकर प्रचार प्रसार करने के संबंध में थाना नवाबाद पर 7 अभियोग और सोशल मीडिया के माध्यम से विधानसभा क्षेत्र बबीना के भावी विधायक पद के प्रत्याशी यशपाल यादव के द्वारा प्रलोभन देकर फेसबुक पर उसकी पोस्ट करने के संबंध में 01 अभियोग थाना बरुआसागर पर पंजीकृत किया गया है।
दोस्तों देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।