Bungalows Allotted to UP Ministers: यूपी के मंत्रियों को मिला नया आशियाना, केशव को कालीदास मार्ग का सात नम्बर बंगला मिला
Bungalows Allotted to UP Ministers: डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य (Deputy CM Keshav Prasad Maurya) को कालीदास मार्ग (Kalidas Marg) स्थिति सात नम्बर बंगला दिया गया है।;
Lucknow: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh News) की नवगठित राज्य सरकार (newly formed state government) में शामिल मंत्रियों को उनके बंगलों का आंवटन (allotment of bungalows) आज राज्य सम्पत्ति विभाग (state property Department) की तरफ से कर दिया गया है।
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य (Deputy CM Keshav Prasad Maurya) को कालीदास मार्ग (Kalidas Marg) स्थिति सात नम्बर बंगला दिया गया है। जबकि दूसरे डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक (Deputy CM Brajesh Pathak) को विक्रमादित्य मार्ग स्थित तीन नम्बर बंगला एलाट किया गया है।
सुरेश कुमार खन्ना को मिला कालीदास मार्ग स्थित 10 नम्बर बंगला
इसी तरह संसदीय कार्य मंत्री सुरेश कुमार खन्ना (Parliamentary Affairs Minister Suresh Kumar Khanna) को कालीदास मार्ग स्थित 10 नम्बर बंगला दिया गया है।
अरविन्द कुमारशर्मा को मिला 14 नम्बर बंगला
जबकि कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही (Agriculture Minister Surya Pratap Shahi) को कालीदास मार्ग स्थित आठ नम्बर बंगला आवास के तौर पर दिया गया है। कालीदास मार्ग स्थित 14 नम्बर बंगला ऊर्जा मंत्री अरविन्द कुमारशर्मा (Energy Minister Arvind Kumar Sharma) को दिया गया है जहां पर पूर्व में स्वामी प्रसाद मौर्य रहा करते थे।
राज्य सम्पत्ति विभाग की तरफ से मंत्रिमंडल के लिए जारी की गयी सूची निम्नवत हैः