Moradabad News: हिंदू कॉलेज के गेट पर छात्रों से उतरवाया बुर्का, 1 जनवरी से पहनने पर लगाई थी रोक

Moradabad News: हिंदू पीजी कॉलेज में बुर्का पहनकर पहुंची छात्राओं को कॉलेज में एंट्री नहीं मिली। कॉलेज प्रशासन ने बुर्का पहनकर पहुंची छात्रों को एंट्री देने से इंकार कर दिया।

Report :  Sudhir Goyal
Update:2023-01-19 17:20 IST

मुरादाबाद: हिंदू पीजी कॉलेज के गेट पर छात्रों से उतरवा रहे बुर्का, 1 जनवरी से लगाई गई थी रोक

Moradabad News: उत्तर प्रदेश के जनपद मुरादाबाद के हिंदू पीजी कॉलेज (Hindu PG College) में गुरुवर को बुर्का पहनकर पहुंची छात्राओं को कॉलेज में एंट्री नहीं मिली। ड्रेस कोड का हवाला देकर कॉलेज प्रशासन ने बुर्का पहनकर पहुंची छात्रों को एंट्री देने से इंकार कर दिया। जिसके बाद कॉलेज गेट पर जमकर हंगामा हुआ।

वहां मुस्लिम छात्राओं ने कहा कि बुर्का पहनकर कॉलेज में एंट्री पाना उनका अधिकार है। छात्राओं के प्रोफेसर से नोकझोंक बुर्का पहनकर पहुंची छात्राओं को कॉलेज में एंट्री नहीं मिलने की बात सपा नेताओं तक पहुंच गई। सपा छात्र सभा के अधिकारी भी कॉलेज पहुंच गए। सपा और छात्र सभा ने कॉलेज गेट पर हंगामा किया।

हिंदू कॉलेज गेट के बाहर छात्राओं से उतरवाए जा रहे बुर्का

इस दौरान कॉलेज के डॉक्टर सत्येंद्र सिंह रावत और चीफ प्रोफेसर एपीसी से सपा छात्र सभा की नोकझोंक हुई। छात्र ने कॉलेज के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की। हंगामा बढ़ता देख कोतवाली पुलिस भी मौके पर पहुंच गए। फिलहाल कॉलेज प्रशासन ड्रेस कॉर्ड के मामले में पूरी सख्ती बरत रहा है। मुरादाबाद हिंदू कॉलेज गेट के बाहर सड़क पर खड़े होकर छात्राओं से उतरवाए जा रहे हैं। दरअसल, 1 जनवरी से बिना बुर्के के कॉलेज आने के निर्देश थे।

महिलाओं के समर्थन में आगे आये हिंदू कॉलेज के छात्र नेता असलम चौधरी

जैसे की हम आपको बता दें एक बार फिर महिलाओं के समर्थन में हिंदू कॉलेज के छात्र नेता असलम चौधरी जिला अध्यक्ष सामने आए। सभी छात्राए और छात्रा ने अपनी बात असलम चौधरी के पास रखी। जिस पर सभी छात्राएं छात्रा एकत्रित होकर हिंदू कॉलेज महा विद्यालय को एक ज्ञापन सौंपा। उसमें कहा गया है कि छात्राओं के लिए अलग से एक रूम बना दिया जाए। जिसमें वह अपना बुर्खा उतारकर क्लास में जा सके। इसी पर हिंदू कॉलेज में छात्राओं के लिए एक क्लास या फिर रूम दे दिया जाए। जिस पर छात्राएं अपना बुर्खा उतारकर क्लास में जा सकें। उसी पर आज हिंदू कॉलेज में एक रूम बनाकर बुर्खा चेंज करने के लिए जगह दे दी गई।

Tags:    

Similar News