CAA-NRC: आंदोलनकारियों की तस्वीरें चौराहों पर लगाना गैरकानूनी: कांग्रेस

कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने राजधानी लखनऊ के सीएए-एनआरसी विरोधी आंदोलनकारियों की तस्वीरों को सरकार द्वारा चैराहों पर लगाए जाने को गैर कानूनी बताते हुए इसे अपने विरोधियों के चरित्र हनन की आपराधिक और षड्यंत्रकारी राजनीति करार दिया है।

Update:2020-03-06 20:34 IST

लखनऊ: कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने राजधानी लखनऊ के सीएए-एनआरसी विरोधी आंदोलनकारियों की तस्वीरों को सरकार द्वारा चैराहों पर लगाए जाने को गैर कानूनी बताते हुए इसे अपने विरोधियों के चरित्र हनन की आपराधिक और षड्यंत्रकारी राजनीति करार दिया है।

इसके साथ ही प्रदेश अध्यक्ष के निर्देश पर पार्टी ने प्रदेश में सम्पन्न हो रहे स्नातक विधान परिषद निर्वाचन के तहत लखनऊ खण्ड स्नातक विधान परिषद निर्वाचन के पार्टी प्रत्याशी बृजेश कुमार सिंह की चुनाव संचालन समिति का गठन भी कर दिया है।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार ने शुक्रवार को कहा कि जिन कथित आरोपियों की जमानत पर सुनवाई के समय अदालत ने योगी सरकार और पुलिस को ही कटघरे में खड़ा किया, जिनके खिलाफ सरकार कोई कमजोर सबूत भी नहीं दे पाई उन लोगों के नाम का पोस्टर किसी अपराधी की तरह शहर में चस्पा करा कर सरकार ने खुद अदालत की अवमानना की है जिसका अदालत को स्वतः संज्ञान लेना चाहिए।

ये भी पढ़ें...CAA: मोदी सरकार की बढ़ सकती है मुश्किलें, अब आया नया मोड़

कितनी संपति का नुकसान हुआ, प्रशासन नहीं कर सकता तय

प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि कई फैसलों में माननीय अदालत ने कहा कि पुलिस प्रशासन या जिला प्रशासन यह तय नहीं कर सकता कि कितनी संपति का नुकसान हुआ और किसने किया है, यह काम अदालत का है।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ऊपर खुद गोरखपुर, आजमगढ़, मऊ सिद्धार्थ नगर में दंगा व आगजनी के मुकदमे दर्ज हैं जिनमें आम लोगों का करोड़ों का नुकसान हुआ था। अगर क्षतिपूर्ति का यही तरीका उचित है तो सबसे पहले इसकी शुरुआत योगी को खुद से करके उदाहरण प्रस्तुत करना चाहिए।

प्रदेश अध्यक्ष ने स्नातक विधान परिषद निर्वाचन के तहत लखनऊ खण्ड स्नातक विधान परिषद निर्वाचन के पार्टी के प्रत्याशी की चुनाव संचालन समिति का गठन भी कर दिया है।

पार्टी के प्रशासन प्रभारी सिद्धार्थ प्रिय श्रीवास्तव ने बताया कि चुनाव में दी गयी जिम्मेदारी के तहत मुख्य प्रभारी की जिम्मेदारी डा. मंजू दीक्षित, सह प्रभारी मनोज तिवारी, मीडिया प्रभारी ओंकार नाथ सिंह होंगे।

जबकि प्रतापगढ़ में नीरज त्रिपाठी, रायबरेली में वीरेन्द्र चैधरी आचार्य, बाराबंकी में तनुज पुनिया, लखनऊ में रवि भूषण यादव उर्फ राजन यादव, हरदोई में शशि भूषण शुक्ला, सीतापुर में स्वतंत्र शुक्ला, लखीमपुरखीरी में मोहन चन्द्र उप्रेती को जिला प्रभारी तथा डा. ध्रुव त्रिपाठी को लखनऊ शहर का प्रभारी बनाया गया हैं।

CAA के खिलाफ प्रदर्शन को लेकर सुप्रीम कोर्ट से आई ये बड़ी खबर

Tags:    

Similar News