सुल्तानपुर: इस गंभीर मामले में गठबंधन प्रत्याशी के भाई समेत 7 के खिलाफ केस दर्ज

इस मामले मे प्रमुख यशभद्र सिंह मोनू ने अपने व साथियों पर लगे आरोपों को निराधार बताया है। उन्होंने कहा कि शिवकुमार सिंह ग़लत आरोप लगा रहे। हालांकि वो चुनाव से पहले पैसे बंटवा रहे थे और शराब के नशे मे थे।;

Update:2019-05-18 18:24 IST

सुल्तानपुर: जिला पंचायत अध्यक्ष पति ने स्वयं के साथ मारपीट कर गाड़ी में तोड़फोड़ के मामला मे गठबंधन प्रत्याशी के भाई बाहुबली यशभद्र सिंह "मोनू" समेत आधा दर्जन के खिलाफ नामजद केस दर्ज कराया है। पुलिस ने अपहरण और डकैती की धाराओं मे केस दर्ज किया है।

गौरतलब हो कि उक्त मामला चुनाव के एक दिन पहले 11 मई की रात का है। और अगले दिन 12 मई ऐन चुनाव के दिन गठबंधन प्रत्याशी समर्थको द्वारा एक दिन पूर्व की घटना का वीडियो बनाकर वायरल कराया गया था। आपको बता दें कि चुनाव से पहले रात मे इसौली विधानसभा क्षेत्र मे बीजेपी और गठबंधन दोनो ओर से देर रात वोटरो को पैसे बांटे जाने की बात सामने आई थी, गठबंधन प्रत्याशी के समर्थक चुप्पे चोरी तो बीजेपी समर्थक ऐलानिया ये काम कर रहे थे और रंगे हाथ धरे गए थे।

ये भी पढ़ें— श्रीलंका में कड़ी सुरक्षा के बीच मनाया जा रहा वेसाख, राष्ट्रपति ने रिहा किए 762 कैदी

इस पर गठबंधन प्रत्याशी के समर्थको ने उन्हें जमकर पीटा। इसकी खबर फोन पर पाकर जिला पंचायत अध्यक्ष पति शिव कुमार सिंह मौके पर पहुंचे थे तो वो भी आक्रोश का शिकार हुए थे। लोगो ने उनकी पिटाई कर दी थी। बुरी तरह घिरता देख जब वो अपनी गाड़ी से भागे थे तो बहुरावां के पास घर के बाहर सो रही एक महिला की चारपाई पर उनकी गाड़ी से टक्कर लग गई थी जिसमे महिला को चोटें भी आई। इसके बाद मामला और तूल पकड़ गया। तब तक गठबंधन प्रत्याशी चन्द्रभद्र सिंह सोनू के भाई यशभद्र सिंह मोनू भी मौके पर पहुंच गए और कहा सुनी हुई थी।

इस मामले मे आज बल्दीराय थाने मे मुकदमा दर्ज हुआ है। बल्दीराय थानाध्यक्ष शिवाकांत त्रिपाठी ने बताया कि पुलिस अधीक्षक के आदेश पर जिला पंचायत अध्यक्ष के प्रतिनिधि/पति शिवकुमार सिंह की तहरीर पर जिला पंचायत सदस्य यशभद्र सिंह "मोनू", अविनाश राठी, संदीप सिंह "हैंडिल", कौशलेंद्र सिंह "दिक्कत", आशू सिंह निवासीगण मयांग, थाना कूरेभार व राम मूर्ति सिंह निवासी मझवारा थाना कूरेभार व एक अज्ञात के खिलाफ धारा 323, 342, 427, 365, 367, 368 व 395 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।

ये भी पढ़ें— शहीद रोहित का पार्थिव शरीर पहुंचा पैतृक गांव, पत्नी बोली- पति की सहादत पर नाज

इस मामले मे प्रमुख यशभद्र सिंह मोनू ने अपने व साथियों पर लगे आरोपों को निराधार बताया है। उन्होंने कहा कि शिवकुमार सिंह ग़लत आरोप लगा रहे। हालांकि वो चुनाव से पहले पैसे बंटवा रहे थे और शराब के नशे मे थे।

Tags:    

Similar News