केंद्र सरकार का सर्जिकल स्ट्राइक का वीडियो जारी करना सियासी षड़यंत्र

Update:2018-06-29 15:03 IST

लखनऊ: बसपा सुप्रीमों मायावती ने सर्जिकल स्ट्राइक के जारी वाीडियो को सियासी साजिश करारते हुए मोदी सरकार पर करारा हमला बोला है। उन्होंने कहा है कि सर्जिकल स्ट्राइक के लिए किसी ने भी उनसे सबूत नहीं मांगा और ना ही संदेश जाहिर किया। इसके बावजूद जनता का ध्यान बांटने के लिए यह वीडियो जारी किया गया।

पायें चेहरे पर पुराने दाग और निशान से छुटकारा, सिर्फ घरेलू चीजों से

मायावती ने शुक्रवार को अपना बयान जारी कर कहा कि केंद्र सरकार हर मोर्चे पर फेल है। अपनी कमियों से जनता का ध्यान हटाने के लिए काफी समय बाद सर्जिकल स्ट्राइक का वीडियो जारी किया गया है। केंद्र सरकार ने खुद ही यह वीडियो/फिल्म जारी की है।यह राजनैतिक स्वार्थ में उठाया गया कदम है।

कॅरियर आप्शन: जंगलों से लगाव है तो फॉरेस्ट्री में बनाएं कॅरियर

पूर्व सीएम ने कहा कि यदि केंद्र सरकार को सर्जिकल स्ट्राइक का वीडियो जारी ही करना था तो यह उन्हें स्ट्राइक के वक्त ही जारी करनी चाहिए थी। पर चुनाव नजदीक आते देखकर घिनौनी राजनीति की जा रही है। उन्होंने कहा है कि पीएम नरेन्द्र मोदी को चुनाव नज़दीक देख अब दलितों और अन्य पिछड़े वर्गों में जन्मे सन्तों, गुरूओं व महापुरूषों की भी याद आने लगी है। इनके बताए रास्तों पर चलकर कभी भी इन वर्गों के विकास पर ध्यान नहीं दिया गया।

Similar News