Chandauli News: JCB से टकराई लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस, ड्राइवर घायल, टला बड़ा रेल हादसा

Chandauli News: बिना फाटक क्रॉसिंग पार कर रहे जेसीबी से ट्रेन टकरा गई। दुर्घटना में ट्रेन का इंजन क्षतिग्रस्त हो गया। जेसीबी के परखच्चे उड़ गए। ट्रेन का ड्राइवर दुर्घटना में घायल हो गया, जिन्हें वाराणसी रेफर किया गया।

Report :  Ashwani
Update:2024-02-18 14:47 IST
ट्रेन से टकराई जेसीबी (Newstrack)

Chandauli News: जनपद के व्यास नगर रेलवे स्टेशन के मानव रहित रेलवे क्रॉसिंग पर जेसीबी की वाराणसी से मुंबई जा रही बनारस एक्सप्रेस से टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भयंकर थी कि जेसीबी क्षतिग्रस्त हो गई और चालक भी घायल हो गया। तेज आवाज के साथ ट्रेन में लगे ब्रेक से यात्रियों को अनहोनी की आशंका हुई। जिससे वहां चीख पुकार मच गई। प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो रेलवे ट्रैक के किनारे ठेकेदार द्वारा कंस्ट्रक्शन का कार्य कराया जा रहा था।

इस दौरान बनारस से मुंबई जा रही बनारस एक्सप्रेस मानव रहित रेलवे क्रॉसिंग से क्रॉस कर रही थी। तभी कंस्ट्रक्शन कर रहे लोगों की लापरवाही के चलते जेसीबी की ट्रेन के इंजन से टक्कर हो गई। टक्कर होने से पहले चालक जेसीबी को छोड़ भागने लगा जिससे वह घायल हो गया। टक्कर होने के बाद लगभग घंटे तक ट्रेन घटना स्थल पर खड़ी रही और तत्काल इसकी जानकारी उच्च अधिकारियों को दी गई। व्यासनगर का क्षेत्र लखनऊ डिवीजन में आता है। तत्काल सूचना के बाद आनन-फानन में वाराणसी से भी अधिकारी पहुंच गए और जेसीबी को खाली करा कर ट्रैक के मरम्मत कार्य में जुट गए।

इस संबंध में आसपास के लोगों ने यह भी बताया कि जब जेसीबी और ट्रेन की टक्कर हुई तो यात्रियों में चीख पुकार मच गई। लेकिन गमीमत रही कि कोई जनहानि नहीं हुई। अभी इस मामले में अधिकारी कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है। मौके पर पहुंचे एडीआरएम लालजी चौधरी ने बताया कि इस रेल हादसे के लिए तत्काल एक जांच टीम गठित कर दी गई है। ट्रेन को रवाना कर दिया गया है। पीछे कितनी ट्रेनें लेट है। उसकी जानकारी ली जा रही है। इस घटना में जेसीबी चालक घायल हुआ है। जेसीबी चालक के खिलाफ जांच टीम के रिपोर्ट आने के बाद कार्यवाही भी की जाएगी।

Tags:    

Similar News