इनलाइटेंड किड्स समर कैंप में बच्चों ने मचाया धमाल
बच्चों के मनोरंजन और उनके ज्ञानवर्धन के लिए आयोजित किए गए इस समर कैंप में बच्चों ने जमकर मस्ती की। इस कैंप में बच्चों के लिए योगा-व्यायाम, बॉलीवुड गानों पर डांस, आर्ट-क्राफ्टके साथ ही चॉकलेट-सैंडविच बनाने का तरीका और ऐसी कई चीजों का प्रशिक्षण दिया गया।
लखनऊ: कैसरबाग स्थित खयालीगंज में बच्चों के लिए समर कैंप का आयोजन किया गया। इस दौरान बच्चों ने मनोरंजन के साथ ही काफी ज्ञान अर्जित किया। 'इनलाइटेंड किड्स समर कैंप' के तत्वाधन में आयोजित इस समर कैंप का सफल संचालन प्ले हाउस स्कूल की शिक्षिकाओं दीप्ति रस्तोगी और पल्लवी खन्ना द्वारा किया गया।
बच्चों के मनोरंजन और उनके ज्ञानवर्धन के लिए आयोजित किए गए इस समर कैंप में बच्चों ने जमकर मस्ती की। इस कैंप में बच्चों के लिए योगा-व्यायाम, बॉलीवुड गानों पर डांस, आर्ट-क्राफ्टके साथ ही चॉकलेट-सैंडविच बनाने का तरीका और ऐसी कई चीजों का प्रशिक्षण दिया गया।
ये भी देखें : मोदी के शपथग्रहण में परोसे जाएंगे ये लजीज व्यंजन, देखें पूरी लिस्ट
इस कैंप की सबसे खास बात यह रही कि बच्चों को पालतू जानवरों के साथ अच्छे व्यवहार का प्रशिक्षण दिया गया। इस दौरान कैंप में आए बच्चों के परिजनों ने स्कूल द्वारा किए जा रहे इस प्रयोग की खूब प्रशंसा की। बच्चों के परिजनों ने समर कैंप की तारीफ करते हुए कहा कि इस माध्यमों से बच्चों का मानसिक विकास होता है और उनमे आत्मविश्वास पसिया होता है।
ये भी देखें : महिला ने एक साथ चार बच्चों को दिया जन्म, जच्चा-बच्चा सभी हैं स्वस्थ
समर कैंप के आयोजन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाली शिक्षिकाओं ने बताया कि ऐसे प्रयोगों से हम बच्चों को शुरुआत से आत्मनिर्भर बना सकते हैं।