अब सिविल बनेगा सुपर स्‍पेशिलिटी हॉस्पिटल, सूचना विभाग की मिली जमीन

Update:2016-06-23 13:01 IST

[nextpage title="next" ]

लखनऊ: यूपी सरकार ने गुरुवार को कैबिनेट की बैठक में राजधानी के व्यस्ततम इलाके में बने सिविल हाॅॅस्पिटल को अत्याधुनिक बनाने का निर्णय लिया हैै। इसके तहत हाॅॅस्पिटल से सटे सूचना निदेशालय की पूरी जमीन उसे दी जाएगी। सूचना निदेशालय हाॅॅस्पिटल से एकदम सटा है और उसके पास भवन समेत बड़ी जमीन है। सूचना निदेशालय की जमीन मिल जाने से हाॅॅस्पिटल का परिसर काफी बड़ा हो जाएगा जिससे उसमें कई और विभाग बनाए जा सकेंगे।

बैठक के बाद सीएम अखिलेश यादव ने कहा कि सूचना निदेशालय की जमीन हाॅॅस्पिटल को देने की औपचारिकता पूरी की जा रही है। सीएम अखिलेश यादव की अध्यक्षता में चल रही उत्तर प्रदेश कैबिनेट की बैठक में आज और भी बहुत से महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर मुहर लग गई है। आने वाले विधानसभा चुनाव के लिए यह प्रस्‍ताव महत्वपूर्ण माने जा रहे हैं। 

यह भी पढ़ें... कैबिनेट मीटिंग में कई अहम प्रस्ताव पर लगी मुहर 

आगे की स्‍लाइड्स में पढ़ें कैबिनेट के किन प्रस्‍तावों पर लगी मंजूरी...

[/nextpage][nextpage title="next" ]

किन प्रस्तावों पर लगी है मुहर -

-अहैरिया जाति को SC में शामिल करने के प्रस्ताव पर लगा मुहर।

-जल निगम में 727 जे .ई. के पदों पर भर्ती के प्रस्ताव पर लगी मुहर ,पहले अधिनस्त सेवा चयन आयोग कराता था भर्ती अब जल निगम खुद भर्ती करेगा।

-बाइक पर पीछे बैठने वालो के लिए भी अनिवार्य होगा हेलमेट पहनना।

-गोरखपुर में होम्योपैथिक हास्पिटल की नई बिल्डिंग का निर्माण होगा ।

-सैफई में 500 बेड का सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल के प्रस्ताव पर लगा मुहर।

-कानपुर के ह्रदय रोग संस्थान में 60 और बेड बढ़ाने के प्रस्ताव पर लगा मुहर ।

-विदेशी मदिरा अब टेट्रा पैक में भी बेंची जाएगी।

[/nextpage]

[nextpage title="next" ]

नगर विकास मंत्री आजम खान

-नई दिल्ली के द्वारिका में नया स्टेट गेस्ट हॉउस बनेगा।

- बलिया में गंगा नदी पर पुल के निर्माण का प्रस्ताव पर लगा मुहर।

-अल्पसंख्यक बेटियों केा 10 हजार की जगह अब 20 हजार शादी का अनुदान मिलेगा।

-लखनऊ में फारेस्ट की जमीन बायोडाइवर्सिटी पार्क के रूप में डेवलप होगी।-वृंदावन में यमुना के चैनलाइजेशन का काम चल रहा है।

-गोमती नदी में गंदा पानी न आ पाए इस पर काम चल रहा है।

-कुकरैल को बायोडायवर्सिटी पार्क के रूप में डेवलप किया जाएगा।

- अरबी फारसी मदरसों में नियमित वेतन वितरण विधेयक प्राारूप को मंजूरी मिली।

-यमुना के घाटों की सफाई का काम मथुरा से शुरू करने के प्रस्‍ताव पर मुहर लगी।

[/nextpage]

[nextpage title="next" ]

सपा नेता शिवपाल यादव

[/nextpage]

[nextpage title="next" ]

मीटिंग के बाद रघुराज प्रताप सिंह 'राजा भइया'

[/nextpage]

Tags:    

Similar News