CM ने स्मार्ट फोन योजना का पोर्टल किया लॉन्च, रजिस्ट्रेशन के लिए करें ऐसे आवेदन
लखनऊः सीएम अखिलेश ने लोक भवन में सोमवार को स्मार्ट फोन योजना के पोर्टल को लॉन्च किया। अब उपभोक्ता स्मार्ट फोन के रजिस्ट्रेशन के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इस मौके पर सीएम अखिलेश ने लैपटॉप लाभार्थियों से मुलाकात की। उन्होंने कहा कि इससे छात्रों को बहुत लाभ मिला है। सीएम ने विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए कहा कि सपा की योजनाओं से विपक्षी दल घबरा गए हैं।
सीएम ने कहा-
-देश को समाजवादी लोगों ने आगे बढ़ाया है।
-लैपटाप जैसी योजना बड़ी उपलब्धि है।
-लैपटॉप योजना से जुड़े अधिकारियों का धन्यवाद करता हूं।
-झूठी अफवाह फैलाई गई कि समाजवादी लैपटाप बेचे जा रहे हैं।
-इस मौके पर उन्होंने सीएम अखिलेश सीडी भी लॉन्च की।
-इसके माध्यम से जनता और सरकार के बीच टू-वे कम्युनिकेशन संभव हो सकेगा।
-सरकार की संचालित योजनाओं की जानकारियों के साथ सरकार की नीतियों को आम जनता तक पहुंचाने में मदद मिलेगी।
-वहीं सीधे जनता और लाभार्थियों से योजना के संबंध में महत्वपूर्ण फीडबैक मिल सकेगा।
-बीएसपी की रैली में हर बार मचती है भगदड़ और लोगों की जान जाती है।
-बुआ के अपमान पर कार्रवाई की अब वह कहती हैं की बुआ ना कहो।
-पिछली सरकार में जन्मदिन पर वसूली होती थी।
-पिछली बार नेता ने झूठा केक खा लिया था।
आगे की स्लाइड में पढ़ें कैसा होगा स्मार्ट फोन...
अत्याधुनिक तकनीक से लैस होंगे स्मार्टफोन
-अत्याधुनिक तकनीक से लैस यह एक ऐसा स्मार्ट फोन होगा, जिसमें स्मार्ट फोन के सभी फीचर्स होने के साथ-साथ विस्तृत एकल एप भी उपलब्ध होगा।
-जिसमें राज्य सरकार की योजनाओं के आॅडियो, वीडियो और टेक्स्टचुअल सूचनाएं शामिल होंगी।
-फोन के एप में किसानों और ग्रामीणों के लिए कृषि उत्पादों के वर्तमान बाजार दर और अभिनव कार्य पद्धति (बेस्ट प्रैक्टिसेस) के अलावा मौसम की जानकारी भी उपलब्ध रहेगी।
-इसी प्रकार मिल्क प्रोडक्ट्स के लिए भी योजनाओं की जानकारी मिल सकेगी।
आगे की स्लाइड में पढ़ें कैसै करें स्मार्ट फोन के लिए आवेदन...
आवेदक की न्यूनतम आयु 18 साल होना जरूरी
-आवेदक की न्यूनतम आयु 01 जनवरी, 2017 को कम से कम 18 साल अवश्य होनी चाहिए।
-सरकारी सेवा में काम करने वाले व्यक्ति आवेदन के पात्र नहीं होंगे।
-इसके अलावा यदि आवेदक का अभिभावक भी सरकारी सेवा में कार्यरत है तो आवेदन नहीं किया जा सकता।
-यदि कोई आवेदक प्राइवेट कंपनी में जॉब करता है और उसके परिवार की सालाना इनकम 02 लाख रुपए से कम है, तभी आवेदन किया जा सकेगा।
-आॅनलाइन रजिस्ट्रेशन करते समय केवल हाईस्कूल प्रमाण-पत्र की स्कैन काॅपी अपलोड करना जरूरी होगा।
-इसके अलावा रजिस्ट्रेशन के समय और कोई डाक्यूमेंट्स नहीं देने होंगे।
-स्मार्ट फोन का वितरण साल 2017 की दूसरी छमाही में फर्स्टकम/रजिस्ट्रेशन फर्स्ट सर्व की व्यवस्था के माध्यम से किया जाएगा।
-आवेदक को रजिस्ट्रेशन के समय एप्लीकेशन में दी गई सूचना को सेल्फ अटेस्ट करना होगा।
-इसके साथ ही एप्लीकेशन के प्रत्येक स्तर पर एमएमएस के माध्यम से अलर्ट मैसेज देने की भी व्यवस्था की जाएगी।