योगी का एलान: 1500 केंद्रों पर वैक्सीन का ड्राई रन, इस दिन बड़ा आयोजन
इस दिन प्रदेश के 1500 केन्द्रों पर ड्राई रन का फाइनल अभियान चलाया जायेगा। राज्य सरकार की तरफ से बार बार कहा जा रहा है कि प्रदेश में संक्रमण कम हो रहा है, लेकिन अभी खत्म नहीं हुआ है;
लखनऊ: प्रदेश में कोरोना का संक्रमण भले ही कमजोर पड़ता जा रहा हो पर यूपी सरकार अभी भी किसी तरह की ढिलाई बरतने को तैयार नहीं है। कोरोना वैक्सीन को लेकर जहां राजधानी लखनऊ में ड्राई रन हो चुका हैं। वहीं अब पूरे प्रदेश में इसे चलाने की तैयारी हो रही है। ड्राई रन का फाइनल अभियान 11 जनवरी को पूरे प्रदेश में चलाया जायेगा, जिससे किसी प्रकार की कमी को पहले से ही दूर किया जा सकेगा।
ये भी पढ़ें:छात्रा को उठा ले गए दुष्कर्मी: पिस्टल के बल पर हैवानियत, गैंगरेप से चीख उठी किशोरी
इस दिन प्रदेश के 1500 केन्द्रों पर ड्राई रन का फाइनल अभियान चलाया जायेगा। राज्य सरकार की तरफ से बार बार कहा जा रहा है कि प्रदेश में संक्रमण कम हो रहा है, लेकिन अभी खत्म नहीं हुआ है इसलिए आवश्यक है कि सभी लोग सावधानी बरतें, मास्क का निरन्तर उपयोग करें, हाथ धोते रहें, भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में जाने से बचें तथा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें।
यूपी में पिछले 24 घंटे में कोरोना से संक्रमित 1067 नये मामले आये हैं
यूपी में पिछले 24 घंटे में कोरोना से संक्रमित 1067 नये मामले आये हैं। अभी भी 11,939 कोरोना के मामले में से 4,666 लोग होम आइसोलेशन में हैं। 3,44,868 लोग होम आइसोलेशन में है तथा 3,40,202 लोगों ने होम आइसोलेशन की अवधि को पूरा कर लिया है। जबकि निजी चिकित्सालयों में 1,245 लोग ईलाज करा रहे हैं, इसके अलावा मरीज एल-1, एल-2 तथा एल-3 के सरकारी अस्पतालों में अपना ईलाज करा रहे है ।
अभियान के तहत प्रदेश सरकार ने 15 करोड़ से अधिक परिवार तक पहुंचकर हालचाल जाना है
वैक्सीनेशन की तैयारियों को लेकर पूरे प्रदेश में चलाए जा चुके ड्राई रन इस अभियान के तहत हर जिले के 6 स्थानों पर जिनमें 3 शहरी क्षेत्र तथा तीन ग्रामीण क्षेत्रों शामिल रहे। अभियान के तहत प्रदेश सरकार ने 15 करोड़ से अधिक परिवार तक पहुंचकर हालचाल जाना है। अबतक प्रदेश में 2 करोड़ 46 लाख से अधिक कोरोना के टेस्ट किये जा चुके हैं। स्वास्थ्य विभाग भी चौकन्ना है। प्रदेश में अब तक कुल 2,47,41,829 सैम्पल की जांच की जा चुकी है। अब तक कुल 5,69,959 लोग कोविड-19 से ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं।
ये भी पढ़ें:सोनू सूद पर FIR: BMC ने लगाया बड़ा आरोप, रिहायशी इमारत को बदला होटल में
प्रदेश में कोविड-19 का रिकवरी प्रतिशत 96.55 है। इसके अलावा सर्विलांस टीम के माध्यम से 1,81,154 क्षेत्रों में 5,03,064 टीम दिवस के माध्यम से 3,11,13,440 घरों के 15,12,80,463 जनसंख्या का सर्वेक्षण किया गया है। प्रदेश में ई-संजीवनी के माध्यम से 24 घंटे में 4,705 लोगों ने चिकित्सीय परामर्श लिया है। अब तक 3,54,742 लोगों ने चिकित्सीय परामर्श लिया है।
रिपोर्ट- श्रीधर अग्निहोत्री
दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।