जगद्गुरु स्वामी सत्यमित्रानंद महराज को श्रद्धांजलि देने हरिद्वार जायेंगे CM योगी
ब्रह्मलीन हुए जगद्गुरु स्वामी सत्यमित्रानंद महराज को श्रद्धांजलि देने के लिए उत्तर प्रदेश सीएम योगी आदित्य नाथ कल हरिद्वार जायेंगे । देहरादून के जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर दोपहर 1 बजे के लगभग पहुंचेंगे और सड़क मार्ग से हरिद्वार के लिए रवाना होंगे। पद्मश्री जगद्गुरु सत्यमित्रानंद महराज का आज देहावसान हुआ है।;
उत्तराखण्ड: हरिद्वार में स्थापित भारत माता मंदिर के संस्थापक, निवृत्त-जगद्गुरू और पद्मभूषण पूज्य गुरुदेव स्वामी सत्यमित्रानंद गिरि जी महाराज आज सुबह मंगलवार को शरीर त्यागकर ब्रह्मलीन हो गए। बुधवार को भारत माता जनहित ट्रस्ट के राघव कुटीर के आंगन में उनको समाधि दी जाएगी। उनका जन्म उत्तर प्रदेश के आगरा में 19 सितंबर 1932 को हुआ था। उनका मूल नाम अंबा प्रसाद था। महाराज जी के निधन के बाद पूरे संत समाज में शोक की लहर है।
ये भी देखें : अगर इस रंग की ब्रा हो तो होगी आपकी तकदीर बुलंद
ब्रह्मलीन हुए जगद्गुरु स्वामी सत्यमित्रानंद महराज को श्रद्धांजलि देने के लिए उत्तर प्रदेश सीएम योगी आदित्य नाथ कल हरिद्वार जायेंगे । देहरादून के जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर दोपहर 1 बजे के लगभग पहुंचेंगे और सड़क मार्ग से हरिद्वार के लिए रवाना होंगे। पद्मश्री जगद्गुरु सत्यमित्रानंद महराज का आज देहावसान हुआ है।
ये है कल का कार्यक्रम
दिनांक - 26 जून, 2019 (बुधवार)
समय - सायंकाल 4 बजे
प्रार्थना सहित -
जूनापीठाधीश्वर आचार्यमहामंडलेश्वर
स्वामी अवधेशानंद गिरि
ये भी देखें : गाड़ी रोक कर कोल्डड्रिंक पिला रहे हैं कोतवाल साहब
ये हैं ट्रस्ट-
समन्वय सेवा ट्रस्ट
भारत माता मंदिर हरिद्वार
भारत माता जनहित ट्रस्ट
स्वामी सत्यमित्रानंद फॉउन्डेशन
प्रभु प्रेमी संघ
अखिल विश्व गायत्री परिवार