सीएम योगी का बयान, 37,01,102 लोगों को रोजगार उपलब्ध कराया गया है

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बताया कि श्रमिकों को अब तक 2594.82करोड़ रूपये का भुगतान कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश रोजगार उपलब्ध कराने एवं मजदूरी भुगतान में देश में प्रथम स्थान पर है।

Update: 2020-07-02 13:10 GMT

लखनऊ। केंद्र सरकार की योजना मनरेगा के तहत प्रदेश केें 58,906 ग्राम पंचायतों में से 51,280 ग्राम पंचायतों में कार्य प्रारम्भ कर दिये गये हैं। इनमें 46,27,392 अकुशल श्रमिक कार्य कर रहे है। जो राष्ट्रीय औसत का 21 प्रतिशत है। उन्होंने बताया कि ग्राम पंचायतों में 74,68,548 लोगों को रोजगार उपलब्ध कराया गया हैै, जो राष्ट्रीय औसत का 12 प्रतिशत है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में लगभग 13.06 करोड़ मानव दिवस सृजित करते हुए लगभग 74.69 लाख लोगों को रोजगार उपलब्ध कराया गया है।

63.98 लाख लोगों को रोजगार उपलब्ध कराया गया

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बताया कि श्रमिकों को अब तक 2594.82करोड़ रूपये का भुगतान कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश रोजगार उपलब्ध कराने एवं मजदूरी भुगतान में देश में प्रथम स्थान पर है। जबकि राजस्थान राज्य में 12.63 करोड़ मानव दिवस सृजित करते हुए लगभग 63.98 लाख लोगों को रोजगार उपलब्ध कराया गया है। जो कि दूसरे स्थान पर है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में 20 जनपद ग्रीन जोन, 36 जनपद आरेेंज जोन, तथा 19 जनपद रेड जोन में सम्मिलित है।

बेरहम इंसान: रेप में नहीं हो पाए कामयाब, तो की ये दर्दनाक हरकत

13,19,224 अकुशल श्रमिक काम कर रहे

उन्होंने बताया कि ग्रीन जोन के जनपदों के अन्तर्गत 15,619 ग्राम पंचायतों में से 13,552 ग्राम पंचायतों में कार्य चल रहा है। जिसमें 13,19,224 अकुशल श्रमिक काम कर रहे है। इस प्रकार इन 20 ग्रीन जोन के जनपदों में 436.93 लाख मानव दिवस सृजित करते हुए 23,82,396 लोगों को रोजगार उपलब्ध कराया गया है। आरेंज जोन के जनपदों के अंतर्गत 29,738 ग्राम पंचायतों में से 26,304 ग्राम पंचायतों मं कार्य प्रारम्भ हो गया है। जिसमें 24,66,718 अकुशल श्रमिक काम कर रहे है। इस प्रकार 36 आरेंज जोन के जनपदों में 676.08 लाख मानव दिवस सृजित करते हुए 37,01,102 लोगों को रोजगार उपलब्ध कराया गया है।

रेड जोन के अन्तर्गत 13,549 ग्राम पंचायतों में से 11,424 ग्राम पंचायतों में कार्य प्रारम्भ हो गया है जिसमें 8,41,450 अकुशल श्रमिक काम कर रहे है। इस प्रकार 19 रेड जोन के जनपदों में 192.69 लाख मानव दिवस सृजित करते हुए 13,85,050 लोगों को रोजगार उपलब्ध कराया गया है।

बहुत हुआ कोरोना का रोना: अब जानिए कैसे होते हैं कोरोना के टेस्ट

190.123 मीट्रिक टन चना का वितरण किया गया

इस बात की जानकारी देते हुए अपर मुख्य सचिब अवनीश कुमार अवस्थी ने बताया कि प्रदेश में खाद्यान्न वितरण योजना के अन्तर्गत अप्रैल में नियमित वितरण के अन्तर्गत 3,53,63,963 राशन कार्डों पर 7,47,324.65 मी0 टन खाद्यान्न, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अन्तर्गत 3,57,39,226 राशन कार्डों पर 6,86,145.66 मी0 टन चावल एवं 33,426.582 मी0टन चना का वितरण किया गया है। मई में नियमित वितरण के अन्तर्गत 3,53,19,530 राशन कार्डों पर 7,56,626.49 मी0टन खाद्यान्न, पीएमजीकेएवाई के अन्तर्गत 3,55,43,683 राशन कार्डों पर 6,94,468.06 मी0टन चावल, 33205.245 मीट्रिक टन चना, आत्मनिर्भर योजना के अन्तर्गत 2,15,265 राशन कार्डों पर 2195.415 मी0टन गेहूॅ और चावल तथा 190.123 मीट्रिक टन चना का वितरण किया गया है।

भारत सरकार निःशुल्क खाद्यान्न वितरण योजना

उन्होंने बताया कि माह जून में नियमित वितरण के अन्तर्गत 3,55,98,401 राशन कार्डों पर 7,70,841.196 मीट्रिक टन खाद्यान्न, पीएमजीकेएवाई के अन्तर्गत 3,56,28,696 राशन कार्डों पर 7,00,872.84 मी0टन चावल, 33203.781 मीटन चना तथा आत्मनिर्भर योजना के अन्तर्गत 2,87,870 राशन कार्डों पर 3,765.312 मीट्रिक टन गेहूॅ एवं चावल तथा 343.153 मी.टन चना का वितरण किया गया है। उन्होंने बताया कि भारत सरकार निःशुल्क खाद्यान्न वितरण योजना को नवम्बर, 2020 तक बढ़ा दिया गया है।

रिपोर्ट- श्रीधर अग्निहोत्री, लखनऊ

होगी ताबड़तोड़ कार्यवाही: अधिकारी व कर्मचारी हो जाएं सचेत, मिला आदेश

देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

 

Tags:    

Similar News