बंदायू: जाको राखे साईयां, मार सके न कोय। यह पंक्ति उस समय सही साबित हुई जब बंदायू में रविवार को एक पुराने पेड़ के गिरने से कई गाड़ियां उसकी चपेट में आ गए लेकिन सीएमओ नरेन्द्र कुमार और एक महिला को छोड़ कोई भी व्यक्ति इसकी चपेट में नहीं आया। सीएमओ और महिला को घायल हो गई है। दोनों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
कब हुआ यह हादसा
यह हादसा उस वक्त हुआ जब जिले के इस्लामिया इंटर कॉलेज में विद्या धन वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। इस कार्यक्रम में 230 छात्रों के चेक वितरित किया गया था। जब यह कार्यक्रम लगभग समापन के आखिरी चरण पर पहुंच चुका था तभी विद्यालय के पास ही कई वर्षों से खड़ा एक विकराल पेड़ गिर गया।
कार्यक्रम के जिले के कई अधिकारी व विधायक थे मौजूद
इस कार्यक्रम में जिले के सभी अधिकारी, सभी विधायक और बदायूं सांसद धर्मेन्द्र यादव उपस्थिक थे।
कई गाड़ियां हुई क्षतिग्रस्त
पेड़ के पास में ही कई कई अधिकारियों की गाड़ियां खड़ी थी। पेड़ गिरने से यह गाड़ियां उसकी चपेट में आ गई और क्षतिग्रस्त हो गई।
टला बड़ा हादसा
अगर वितरण के समय हादसा हो जाता तो बहुत बड़ी घटना घटना होने की आशंका जताई जा रही है। क्योकि वहां पर पेड़ के नीचे बहुत लोग थे। बताया जाता है यह पेड़ बहुत पूरा है एक गिरा क्यों यह सब लोग सोच रहे है।