राहुल ने किया बंगलुरू की लक्ष्मी का जिक्र, कभी कलावती को लेकर रहे हैं चर्चा में
राहुल गांधी ने कहा कि बंगलुरू की लक्ष्मी सुबह चार बजे जाग जाती थीं। वह नकद पैसे देकर फूल खरीदती थीं और सड़कों पर खड़े होकर नकद फूल बेचती थीं। कांग्रेस उपाध्यक्ष ने कहा कि अब नोटबंदी के बाद उनके फूल नहीं बिकते।;
जौनपुर: पहले एक बार कलावती की चर्चा कर चुके कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने सोमवार को जन आक्रोश रैली में लक्ष्मी का जिक्र किया। राहुल ने कहा कि लक्ष्मी पहले बंगलूरू के सड़कों पर फूल बेचा करती थी, लेकिन अब भीख मांगती है। राहुल डेबिट और क्रेडिट कार्ड से पेमेंट का जिक्र कर रहे थे।
कलावती से लक्ष्मी तक
-जौनपुर की जन आक्रोश रैली में राहुल गांधी ने कहा कि बंगलुरू की लक्ष्मी सुबह चार बजे जाग जाती थीं।
-वह नकद पैसे देकर फूल खरीदती थीं और सड़कों पर खड़े होकर नकद फूल बेचती थीं।
-कांग्रेस उपाध्यक्ष ने कहा कि अब नोटबंदी के बाद उनके फूल नहीं बिकते।
-राहुल गांधी ने लक्ष्मी का जिक्र करते हुए कहा कि नोटबंदी के बाद अब वह फूल बेचने के बजाय भीख मांगती हैं। ये है डेबिट और क्रेडिट कार्ड से पेमेंट का नतीजा।
-कांग्रेस उपाध्यक्ष ने कभी इसी तरह महाराष्ट्र के विदर्भ की कलावती का जिक्र किया था, जिसके किसान पति ने कर्ज के कारण आत्महत्या कर ली थी।
-कलावती के पांच बच्चे थे। राहुल पहली बार उनके घर पर रूके थे। बाद में पता चला कि जब राहुल रूके तो कलावती का परिवार उसके पास नहीं था।
राहुल की महिला फैन्स
-वैसे, बैचेलर राहुल गांधी की महिला फैन्स की भी कमी नहीं है।
-एक महिला ने तो साफ साफ कहा कि वह राहुल को दिल दे बैठी हैं और उनसे शादी करना चाहती हैं।
-इलाहाबाद में इंदिरा गांधी के जन्मदिवस समारोह में शामिल होने आई यह महिला कांग्रेस कार्यकर्ता है।
-महिला के मुताबिक वह 2014 में पार्टी से जुड़ी है और कांग्रेस सेवा दल में जिला महिला संगठन मंत्री पद पर है।
-महिला ने कहा था कि राहुल गांधी के साथ उनकी दो-तीन मुलाकातों में कुछ कुछ होता महसूस हुआ।
-महिला का दावा है कि तब उन्होंने महसूस किया कि उनके अंदर भी कुछ चल रहा है। महिला ने यह भी दावा किया था कि उन्होंने शादी का वादा किया है।
-खास बात यह है कि महिला शादीशुदा है और 2006 में अपने पति से अलग हो चुकी है।