कल लगेगा टीकाः 4.5 लाख स्वास्थ्यकर्मी हो जाएं तैयार, वैक्सीनेशन का आएगा मैसेज
16 जनवरी को देश व्यापी हुए कोरोना टीकाकरण की शुरुआत के बाद अब टीकाकरण अभियान के छूटे हुए स्वास्थ्य कर्मियों को टीकाकरण होगा जो तीन दिन चलेगा। इस अभियान के तहत 22, 28 और 29 जनवरी को प्रदेश के सभी जिलों में दोनों प्रकार की कोरोना वैक्सीन का टीकाकरण किया जाना है।;
लखनऊ: गत 16 जनवरी को देश व्यापी हुए कोरोना टीकाकरण की शुरुआत के बाद अब टीकाकरण अभियान के छूटे हुए स्वास्थ्य कर्मियों को टीकाकरण होगा जो तीन दिन चलेगा। इस अभियान के तहत 22, 28 और 29 जनवरी को प्रदेश के सभी जिलों में दोनों प्रकार की कोरोना वैक्सीन का टीकाकरण किया जाना है।
4,450 टीकाकरण सत्रों का होगा आयोजन
इस अभियान के सम्बन्ध में जानकारी देते हुए अपर मुख्य सचिव, चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि इस तीन दिवसीय टीकाकरण अभियान में कुल 4,450 टीकाकरण सत्रों का आयोजन किया जाएगा। प्रत्येक सत्र में सेवारत 6 सदस्यीय टीम द्वारा 100 प्रथम पंक्ति के स्वास्थ्य कर्मियों का टीकाकरण किया जाएगा। इस प्रकार प्रदेश के लगभग आधे स्वास्थ्य कर्मियों का टीकाकरण इस अभियान द्वारा सम्पन्न हो जाएगा। इस अभियान में 16 जनवरी के टीकाकरण में छूटे हुए लाभार्थियों को भी शामिल किया जाएगा।
ये भी पढ़ें: UP विधान परिषद चुनाव: BJP के 10 व सपा के दो प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित हुए
सभी से टिका लगवाने का अनुरोध
प्रसाद ने कहा कि अन्य टीकों की भांति इस टीके के कुछ लाभार्थियों को एक-दो दिन का सामान्य बुखार या अन्य मामूली समस्याएं हो सकती हैं, जो स्वतः ही ठीक हो जाती हैं। 16 जनवरी को हुए टीकाकरण के सभी लाभार्थी अब स्वस्थ हैं। मैंने स्वयं टीका लगवाया है और आप सभी से अनुरोध है कि आप सभी इस जान लेवा वैश्विक महामारी से बचाव के लिए अपनी बारी आने पर टीकाकरण कराना चाहिए।
प्रसाद ने बताया, ‘‘टीकाकरण के दौरान सभी सुरक्षा के नियमों का पालन किया जा रहा है। सुरक्षा के सभी इन्तजाम किए जा चुके हैं। कोल्ड चेन पाॅइन्टस पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे हैं एवं टीकाकरण सत्र की निगरानी भी सीसीटीवी द्वारा की जा रही है। टीकाकरण सम्बन्धी किसी भी समस्या के लिए राज्य हेल्पलाइन नम्बर- 104 और राष्ट्रीय हेल्पलाइन नम्बर- 1075 पर सम्पर्क किया जा सकता है।‘‘
बताते चलें कि प्रदेश के सभी जिलों में संचालित इस अभियान के प्रथम दिन 16 जनवरी को स्वास्थ्य विभाग के महानिदेशक स्तर के अधिकारियों से लेकर सभी संवर्ग जैसे चिकित्सक, लैब टेक्नीशियन, स्टाॅफ नर्स, डाइवर और सफाई कर्मियों के साथ ही निजी क्षेत्र के चिकित्सकों का टीकाकरण भी कराया गया है, जो कि इस अभियान के प्रति विश्वास का परिचायक है।
ये भी पढ़ें: पूर्व IAS अरविंद शर्मा का नया आशियाना, रहेंगे सीएम योगी के आवास के बगल में!
श्रीधर अग्निहोत्री