UP में कोरोना वायरस ने बनाए नए रिकाॅर्ड, इस जिले में हुईं 16 लोगों की मौत

इस अवधि में यूपी में कुल 2864 कोरोना मरीजों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया गया है। मौजूदा समय में प्रदेश में 43 हजार 654 कोरोना संक्रमित मरीजों का इलाज किया जा रहा है।

Update:2020-08-06 19:21 IST
corona cases in up

लखनऊ। यूपी में बीते 24 घंटों में कोरोना संक्रमण ने कई नए रिकार्ड कायम कर दिये। यूपी में गुरुवार को बीते 24 घंटे में रिकार्ड 4658 नए कोरोना संक्रमित मिले है। इसमे भी 1000 से ज्यादा नए मामलें केवल लखनऊ और कानपुर नगर के है। राजधानी लखनऊ में जहां अब तक के रिकार्ड 664 नए कोरोना मरीज मिले है तो वही कानपुर नगर में 447 कोरोना मरीज पाए गए है।

इसी के साथ यूपी में रिकार्ड 63 मौते भी हुई है तो एक ही जिलें जौनपुर में रिकार्ड 16 मौते हुई है। महज 24 घंटे में 100 ज्यादा नए कोरोना संक्रमित मरीज मिलने वाले जिलो की संख्या एक दर्जन हो गई है। इस दौरान यूपी में 87 हजार 348 सैम्पलों की जांच की गई और इसके साथ ही यूपी में अब तक 27 लाख 97 हजार 687 सैम्पलों की जांच की जा चुकी है।

यूपी की बिगड़ती हालत से चिंतित मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

यूपी की इस बिगड़ती हालत से चिंतित मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोरोना से निपटने के प्रयासों में तेजी लाने का निर्देश दिया है। मुख्यमंत्री ने ज्यादा संक्रमण मिलने वाले जिलों कानपुर नगर, झांसी, वाराणसी, गोरखपुर तथा प्रयागराज में कोरोना के इलाज व संक्रमण नियंत्रण व्यवस्था को और बेहतर करने का निर्देश देते हुए कानपुर नगर में एसजीपीजीआई या केजीएमयू के विशेषज्ञों की टीम को कैम्प करके मार्गदर्शन करने तथा कानपुर नगर समेत पूरे प्रदेश में सर्विलांस व्यवस्था को और प्रभावी बनाने का निर्देश भी दिया।

मुख्यमंत्री ने अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य और अपर मुख्य सचिव चिकित्सा शिक्षा को लखनऊ जिले के एल-2 और एल-3 कोविड अस्पतालों का निरीक्षण करने और खाली बेड़ों की रिपोर्ट तैयार कर देने का निर्देश दिया है।

मनोज सिन्हाः उपराज्यपाल बनने पर बलिया में जश्न पर यहीं मिली थी शिकस्त

यूपी में सबसे ज्यादा मरीज लखनऊ में और मौते जौनपुर में

यूपी में, बुधवार दोपहर 3ः00 बजे से गुरुवार दोपहर 3ः00 बजे तक, बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना संक्रमण के 4658 नये मामले सामने आये, जिसमे सबसे ज्यादा 664 मामलें राजधानी लखनऊ में मिले है। जबकि इस अवधि में कानपुर नगर में 447 नए कोरोना संक्रमित सामने आये। इधर, कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या भी तेजी से बढ़ती जा रही है। बीते 24 घंटों के दौरान यूपी में 63 और लोगों की मौत हो गयी, जिसके साथ ही राज्य में कोरोना से अब तक मरने वालों की संख्या 1918 हो गई है।

इन ज़िलों में इतनी मौते

यूपी सरकार द्वारा जारी बुलेटिन के मुताबिक पिछले 24 घंटे के दौरान सबसे ज्यादा 16 मौतें जौनपुर में हुई है। इसके अलावा बीते 24 घण्टों में कोरोना के कारण कानपुर में 10, वाराणसी में 05, गोरखपुर में 04, प्रयागराज, बरेली और अयोध्या में 03-03, झांसी, उन्नाव और रायबरेली में 02-02 तथा लखनऊ, मेरठ, बलिया, आगरा, गाजीपुर, आजमगढ़, सहारनपुर, बस्ती, पीलीभीत, सुल्तानपुर, मिर्जापुर, बागपत और ललितपुर जिलों में भी कोरोना के चलते एक-एक मौत हुई हैं।

चीन में फैला नया वायरसः सात लोगों की हुई मौत, दर्जनों आए चपेट में

यूपी का हाल

इस अवधि में यूपी में कुल 2864 कोरोना मरीजों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया गया है। मौजूदा समय में प्रदेश में 43 हजार 654 कोरोना संक्रमित मरीजों का इलाज किया जा रहा है। जिसमें 14 हजार 206 मरीज होम आइसोलेशन में, 1282 लोग निजी अस्पतालों में तथा 178 मरीज सेमी पेड फैसिलिटी में इलाज करा रहे है। इसके अतिरिक्त शेष कोरोना संक्रमित एल-1, एल-2, एल-3 के कोरोना अस्पतालों में है। जबकि अब तक 63 हजार 402 रोगी पूरी तरह से ठीक होकर डिस्चार्ज किए जा चुके है। अब तक 20 हजार 103 मरीज होम आइसोलेशन की फैसलिटी का उपयोग कर चुके है तथा 05 हजार 897 मरीज होम आइसोलेशन की अवधि पूर्ण कर चुके है।

लखनऊ और कानपुर में लगातार मिल रहे है सबसे ज्यादा नए कोरोना मरीज

यूपी में सबसे बुरा हाल राजधानी लखनऊ और इसके पड़ोसी जिले कानपुर का है, जहां कोरोना संक्रमण बेकाबू होता जा रहा है। बीते कई दिनों से नए कोरोना संक्रमित मरीजों की सबसे ज्यादा संख्या यही सामने आ रही है। राजधानी लखनऊ में बीते 24 घंटों में 664 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले है।

यहां कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या 4806 हो गई है और अब तक 125 लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि कानपुर में बीते 24 घंटे में अब तक के सबसे ज्यादा 447 नए मामले सामने आए है। इसके साथ ही कानपुर में सक्रिय कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 4451 पहुंच गई हैं और अब तक 244 लोगों की मौत हो चुकी है।

अमिताभ बच्चन ने आखिर अपनी किस गलती के लिए मांगी सोशल मीडिया पर माफी

इन जिलों का भी है बुरा हाल

लखनऊ और कानपुर के अलावा बीते 24 घंटों में जिन जिलों में 100 से ज्यादां नए कोरोना संक्रमित सामने आये रहे है उनमे गौतमबुद्ध नगर में 105, गाजियाबाद में 103, प्रयागराज में 197, बरेली में 138, गोरखपुर में 135, जौनपुर में 102, देवरिया में 104, शाहजहांपुर में 130, आजमगढ़ में 132 और वाराणसी में 281 नए केस सामने आए हैं।

इसके अलावा बलिया में 94, अलीगढ़ में 92, गाजीपुर में 81, मथुरा में 90, महाराजगंज में 88, हरदोई 53, संत कबीर नगर में 59, कुशीनगर में 59, सिद्धार्थनगर में 66 गोंडा में 53, पीलीभीत में 53, सुल्तानपुर में 58, मिर्जापुर में 64, बहराइच में 69 तथा प्रतापगढ़ में 62 कोरोना मरीज मिले है। इसके अलावा बीते 24 घंटों में यूपी में महोबा को छोड़ कर सभी जिलों में कोरोना के मरीज मिले है, जिसमे सबसे कम 02 कोरोना मरीज मिर्जापुर में मिले है।

रिपोर्ट- मनीष श्रीवास्तव, लखनऊ

बौखलाया पाकिस्तान: भारत ने सुनाई खरी-खोटी, टिपण्णियां करना पड़ा भारी

Tags:    

Similar News